Jashpur News: शराबी पती ने ली पत्नि की जान…पत्नी के खाना बनाने से मना करने पर कर दी हत्या…आरोपी गिरफ्तार

0
285

जशपुर। जशपुर पुलिस ने घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या करने वाले पति रामकुमार नाग को चंद घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी आये दिन अपनी पत्नी से शराब पीकर विवाद, मारपीट एवं लड़ाई-झगड़ा करता था। 4 जुलाई को आरोपी हमेशा की तरह अपनी पत्नी से विवाद कर हाथ-मुक्का, डंडा इत्यादि से मारपीट कर हत्या कर दी।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामनाथ नाग निवासी काडरो पाकेरपारा ने 5 जुलाई को थाना बागबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बड़ी दीदी मृतिका उम्र 27 साल की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व रामकुमार नाग के साथ हुआ था। रामकुमार नाग आये दिन अपनी पत्नी से शराब पीकर विवाद, मारपीट एवं लड़ाई-झगड़ा करता था तथा घटना 4 जुलाई को रामकुमार नाग हमेशा की तरह अपनी पत्नी से विवाद कर हाथ-मुक्का, डंडा इत्यादि से मारपीट कर हत्या कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बागबहार में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।























प्रकरण की विवेचना दौरान महिला संबंधी गंभीर अपराध घटित होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी बागबाहर को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर प्रकरण के संदेही रामकुमार नाग को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, जो अपने मेमोरंडम कथन में बताया कि यह 4 जुलाई के दोपहर में करीब 01 बजे अपनी पत्नी को खाना बनाने के लिये बोला तो उसकी पत्नी खाना बनाने से मना कर दी, तो यह आवेश में आकर अपनी पत्नी को हाथ-मुक्का व लकड़ी फारा से सिर, चेहरा, पीठ एवं कमर में कई बार वारकर चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिया। अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त लकड़ी फारा को जप्त किया गया है। अभियुक्त रामकुमार नाग उम्र 35 साल निवासी काडरो पाकेरपारा थाना बागबहार के विरूद्ध धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 05.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सरोज टोप्पो, स.उ.नि. एन.पी.साहू, प्र.आर. 331 अरविन्द पैंकरा, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 611 योगेन्द्र पटेल, आर. 623 घनष्याम प्रजापति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here