रायगढ़, 5 जुलाई 2024/ 39 वें चक्रधर समारोह-2024 का आयोजन 7 सितम्बर से शुरू होगा। इस समारोह में सम्मिलित होने हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर/राज्य स्तर एवं स्थानीय कलाकारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। आवेदन 16 जुलाई 2024 तक स्वीकार किए जायेंगे। उक्त समारोह में प्रस्तुति देने हेतु अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए ई-मेल [email protected] एवं पंजीकृत डाक के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय चक्रधर नगर रायगढ़ पिन.496001 में प्रेषित कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।
अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री कार्तिकेया गोयल ने 39 वें चक्रधर समारोह 2024 के सफल आयोजन के लिए टेन्ट-पंडाल, लाईट एवं साउण्ड सिस्टम तथा फ्लैक्स, बैनर पोस्टर/निमंत्रण के संबंध में समिति गठित की है। जिसमें अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह समिति में आयुक्त नगर पालिक निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ज्योति सिंह, कार्यपालन अभियंता लोनिवि (भ/स)अमित कश्यप, कार्यपालन अभियंता छ.रा.वि.वि.क.मर्या रायगढ़ रामकुमार राव, अनु.अधि.लो.नि.वि. (वि./यां.) मुकेश शर्मा को सदस्य बनाए गए है।
सफल संचालन एवं आवश्यक तैयारी व्यवस्था हेतु समिति गठित
कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्तिकेया गोयल ने 39 वें चक्रधर समारोह 2024 के सफल संचालन एवं आवश्यक तैयारी/व्यवस्था हेतु समिति का गठन किया है। गठित समिति में अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह गठित समिति में आयुक्त नगर पालिक निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर रेखा चन्द्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा तथा डिप्टी कलेक्टर श्री शशिकांत कुर्रे को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।