Raigarh News: ब्राम्हण सेवा समिति को ओपी ने दिया 20 लाख का अनुदान…भवन बनाने के लिये समाज करेगा उपयोग

0
508

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित ब्राम्हण सेवा समिति को शासन द्वारा दी गई जमीन पर अब जल्द ही धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू होगा। इससे पहले समाज के लोगों ने खुद एकजुटता दिखाते हुए कुछ धनराशि इकट्ठी की थी इसके बाद अब रायगढ़ विधायक व छ.ग. के वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने भी 20 लाख का अनुदान देने की घोषणा की है।
एक जानकारी के अनुसार ब्राम्हण सेवा समिति रायगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं सचिव आदित्य शर्मा टिंकू महाराज के द्वारा माननीय वित्त मंत्री,विधायक रायगढ़ ओ पी चैधरी को परशुराम भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये अनुदान के लिये ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसके लिये संवेदनशील विधायक एवं वित्त मंत्री के द्वारा के द्वारा आज इस पुनीत कार्य हेतु स्वीकृति भी प्रदान की गयी द्य इस पुनीत कार्य में सभी ब्राम्हण सेवा समिति के वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थित रही। ओपी की इस पहल को लेकर ब्राम्हण समाज के सभी पदाधिकारियों ने उनका आभार व्यक्त किया है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here