Raigarh News: एक जुलाई को लखीराम मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैम्प का भव्य आयोजन…रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की अभिनव पहल

0
246

रायगढ़। समाज सेवा के क्षेत्र में शहर की समर्पित रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी हर वर्ष नयी कार्यकारिणी गठन के पश्चात आगामी नवीन सामाजिक जनहित के कार्यों को नवरुप देने में सभी सदस्यगण पवित्र मन से समर्पित रहते हैं। क्लब की इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए 2024 – 25 कार्यकाल के अंतर्गत आगामी एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर पहला जनहित कार्य बल्ड डोनेशन कैम्प का आयोजन नवीन अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल रामभगत, प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन आलोक रतेरिया, सचिव रोटेरियन संजय बेरीवाल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन विनय केडिया व पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अरविन्द गर्ग व क्लब के सभी सदस्यों की अभिनव पहल से शहर के एकताल रोड़ स्थित स्व लखीराम शासकीय मेडिकल कॉलेज में सुबह 10 बजे से होगा।











सेवा शुभारंभ का यह पहला कार्य

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी 2024 – 25 के नवीन अध्यक्ष बेहद मिलनसार मृदुभाषी पवन अग्रवाल रामभगत ने बड़ी विनम्रता से कहा कि क्लब के इस नवीन सत्र का यह पहला सेवा शुभारंभ कार्य है। इसके अंतर्गत ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम सभी रोटेरियन साथियों के सानिध्य में किया जा रहा है। ताकि इससे समाज के जरुरतमंद लोग लाभान्वित हों। वहीं रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के सभी सदस्यों ने शहर के लोगों से निवेदन किया है कि इस पुनीत ब्लड डोनेशन कैंप में भाग लेकर इसे भव्यता दें।

कार्यक्रम को भव्यता देने में जुटे सदस्य

डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के ब्लड डोनेशन कार्यक्रम को भव्यता देने में 2024 – 25 के नवीन अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल रामभगत, सचिव रोटेरियन संजय बेरीवाल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन विनय केडिया, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अरविन्द गर्ग व क्लब के सभी सदस्यगण भव्यता देने में जुटे हैं।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here