Sarangarh News: जुआ खेलते 10 लोग गिरफ्तार, जुए की रकम 1 लाख 81 हजार बरामद 

0
773

सारंगढ। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा लगातार जुआ में संलिप्त व्यक्तियों एवं शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिये गये आवश्यक दिशा निदेर्शो पर थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाकर मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर ग्राम कटेली के गोठान के पास जुआ खेलते हुए जुआडियो 01. उत्तर निषाद पिता राम प्रसाद निषाद उम्र 30 वर्ष सा० स्वीपर मोहल्ला सारंगढ़ के फड से 14000 रू0 पास से 2500 रू0, एक नग रेडमी कंपनी का मोबाईल, एक पल्सर मो0सा0 क्र0 सीजी.11ब्भ्.6958, 02. सूरज कुर्रे पिता रामकृपाल कुरे उम्र 21 वर्ष सा0 विशालपुर सारंगढ के फड से 13000 रू0 पास से 3100 रू0, एक विवो कंपनी का मोबाईल, एक होण्डा कंपनी का साईन् मो0सा0 क्र0 ब्ळ.11।न्.5708, 03. राहुल खुटे पिता दीनाराम खुटे उम्र 35 वर्ष सा० चंदाई थाना सारंगढ़ के फड से 17000 रू0 पास से 2800 रू0, एक नारजो कंपनी का मोबाईल, 4. अनिल साहु पिता रमेश साहु उम्र 27 वर्ष सा0 कुधरी थाना सारंगढ के फड से 16000 रू0 पास से 3200 रू0, 5. राहुल टंण्डन पिता अजित टंण्डन उम्र 19 वर्ष सा0 विशालपुर सारंगढ़ के फड से 12000 रू0 पास से 2100 रू0, एक की पेड वाला मोबाईल, 06. समेज सिंह राजपुत पिता कृष्ण कुमार सिंह राजपुत उम्र 22 वर्ष सा0 फुलझरियापारा सारंगढ के फड से 10000 रू0 पास से 4000 रू0, एक नग विवो कंपनी का मोबाईल, 07. मुकेश साहु पिता पतिराम साहु उम्म्र 21 वर्ष सा0 चंदाई थाना सारंगढ के फड से 18000 रू0 पास से 3000 रू0, एक नग रेडमी कंपनी का मोबाईल, 08. प्रमोद भारद्वाज पिता स्व० रतन भारद्वाज उम्र 19 वर्ष सा० खैरहा थाना सारंगढ़ के फड से 20000 रू0 पास से 3180 रू0, एक रेडमी कंपनी का मोबाईल, 09. अनुप भारद्वाज पिता धनाउ भारद्वाज उम्र 37 वर्ष सा0 चंदाई थाना सारंगढ़ के फड से 11000 रू0 पास से 2900 रू0, एक मोबाईल, 10. भीष्मदेव मनहर पिता स्व० श्री हुलास राम मनहर उम्र 59 वर्ष सा0 रानीसागर सारंगढ़ के फड से 19000 रू0 पास से 4500 रू०, एक नग विवो कंपनी का मोबाईल, एक मो०सा० पैशन प्रो क्र0 ब्ळ.12।च्.9732 कुल जुमला रकम 181280 रू0, 09 नग मोबाईल, 03 नग मो0सा0, 52 पत्ती तास, एक पीला रंग का बरदाना को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियो का कृत्य छ0ग० जुआ प्रतिशेध अधिनियम की धारा 3(2) की अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा पृथक से प्रतिबंधत्मक् धारा के तहत् कार्यवाही की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, सउनि राजेश यादव, विक्रम सिंह सिदार, चन्द्रशेखर सोनवानी, अजय लहरे , ओम चंद साहू, दीपक मैत्री एवं सायबर सेल-प्र0आर0-विक्कू ठाकुर, आरक्षक- कृष्णा महंत, पुलिस कार्यालय से प्रधान आरक्षक नरोत्तम पटेल, आरक्षक डीगेश्वर बरेठ, प्रमोद सरदार, अमित निराला, राजेंद्र भारद्वाज, निलेश साहू, लक्ष्मी चंद्रा, अनिरुद्ध भगत एवं समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here