Raigarh News: व्यवसायिक परीक्षा मंडल की पीईटी एवं पीपीएचटी की परीक्षा 13 जून को होगी आयोजित…जिले के 5 स्कूल एवं कॉलेज बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र

0
196

रायगढ़, 11 जून 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आगामी 13 जून 2024 को दो पाली में प्रात: 9 से अपरान्ह 12.15 बजे तक पीईटी एवं सायं को 2 से 5.15 बजे तक पीपीएचटी की भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिसमें रायगढ़ जिले के अंतर्गत प्रथम प्रात: की पाली में 04 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जिसमें नगरीय क्षेत्रों में स्थित शासकीय नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 300, शासकीय पीडी कॉमर्स कॉलेज में 300, शासकीय चक्रधरनगर स्कूल में 200 एवं शासकीय कन्या स्कूल में 86 कुल 04 परीक्षा केंद्रों में 886 परीक्षार्थी प्रात: की पाली में शामिल होंगे।

इसी तरह द्वितीय शाम की पाली में शासकीय नटवर स्कूल में 300, शासकीय पीडी कॉमर्स कॉलेज में 300, शासकीय चक्रधरनगर स्कूल में 200, शासकीय कन्या स्कूल में 250 एवं शासकीय जूटमिल स्कूल में 242 इस तरह कुल 05 परीक्षा केंद्रों में कुल 1292 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उपरोक्त परीक्षा केंद्रों के लिये जिला स्तर से केन्द्रवार पर्यवेक्षक नटवर स्कूल हेतु मनोज षड़ंगी, व्याख्याता उमावि बरलिया, पीडी कॉमर्स कॉलेज में खेमराम चौधरी, व्याख्याता, सेजेस कोंडातराई, चक्रधरनगर स्कूल में  छबिलाल चौधरी, प्राचार्य सेजेस औरदा, कन्या शाला में वेद प्रकाश तिवारी, व्याख्याता उमावि कुसमरा एवं जूटमिल स्कूल में मोहन पटेल, व्याख्याता, उमावि राबो नियुक्त किये गये है। उपरोक्त परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर रायगढ़ द्वारा महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़ को नोडल अधिकारी एवं भुवनेश्वर पटेल, एपीसी समग्र शिक्षा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन सम्पन्न करने के लिये केंद्राध्यक्षों, जिला द्वारा नियुक्त आब्जर्वर एवं समन्वयक संस्था से नियुक्त ऑब्जर्वर की ब्रीफिंग 11 जून 2024 को प्रात: 11 बजे किरोड़ीमल शासकीय महाविद्यालय रायगढ़ में आयोजित की गई।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here