नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह संपन्न

0
46

रायगढ़. नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड में 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस समारोह को वृहद रूप से एवं
धूमधाम से मनाया गया।2024 में पर्यावरण दिवस का विषय "भूमि का पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से
निपटने की शक्ति" निर्धारित किया गया था । विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत नलवा स्टील एंड पावर
लिमिटेड में 30.05.2024 से ही विभिन्न प्रतियोगिताओं, निबंध, चित्रकला, स्लोगन, क्विज, पर्यावरण ज्ञान
प्रतियोगिता इत्यादि के साथ प्रारंभ की गई जिसमें संयंत्र के कर्मचारियों एवं कॉलोनी में निवासरत बच्चों ने बढ़
चढ़कर एवं बड़े ही उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया साथ ही पर्यावरण जागरूकता के लिए एक
प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें जल,वायु ,भूमि प्रदूषण एवं उनके नियंत्रण के उपाय एवं
वृक्षारोपण के फायदे एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।
5 जून को पर्यावरण दिवस की शुरुआत संयंत्र के डायरेक्टर एवं प्लांट हेड श्री एसएस राठी जी के द्वारा प्रातः
6:00 बजे प्रभात रैली के साथ की गई । रैली में कर्मचारियों, अधिकारियों एवं बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रभात रैली
की शुरुआत के पूर्व श्री राठी जी ने सभी को पर्यावरण दिवस की उपयोगिता एवं सभी की सहभागिता के महत्व
को समझाया तत्पश्चात प्रभात रैली नलवा प्रांगण स्थित मंदिर के सामने से प्रारंभ होकर संयंत्र से होते हुए
वृक्षारोपण स्थल पर पहुंची। प्लांट हेड श्री एसएस राठी जी एवं सभी उच्च अधिकारियों कर्मचारियों व बच्चों के
द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। वृक्षों के प्रति अपनी सहभागिता बनाए रखने के लिए उपस्थित सभी लोगों को
श्री एसएस राठी जी के द्वारा हरित शपथ दिलाने के साथ प्रभात रैली का समापन किया गया।
संयंत्र में स्थित योगा सेंटर में पर्यावरण एवं सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री एम एल साहू जी के द्वारा
कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी उपरांत डायरेक्टर एवं प्लांट हेड श्री एस एस राठी जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम
प्रारंभ किया गया ।श्री राठी जी ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण व वातावरण को सुधारने के लिए
एवं शुद्ध रखने के लिए पूर्व सावधानियां रखकर ही विकास की राह पर आगे बढ़ पाना संभव है। पर्यावरण एवं
प्राकृतिक संरक्षण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए समाज के सभी घटकों के मध्य आवश्यक समझ एवं
सामंजस्य के द्वारा एवं सामूहिक प्रयास के द्वारा किया जाना जरूरी है। मानव पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण एवं
प्रभावशाली घटक है हम सब मिलकर अपनी पृथ्वी को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने का संकल्प लें यह न
सिर्फ हमारे लिए बल्कि आने वाली पीढियां के लिए भी बेहतर भविष्य का निर्माण करेगा। इस अभियान को शत-
प्रतिशत सफल बनाने हेतु हम सभी को पर्यावरण के प्रति हमेशा सजग रहना होगा।
कार्यक्रम के अंत में, आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल हुए प्रतियोगियों को संयंत्र के डायरेक्टर एवं प्लांट
हेड श्री एसएस राठी जी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया तथा उपस्थित सभी कर्मचारियों के द्वारा रोपित
पांच सौ वृक्षों को पूरे वर्ष देखरेख करने की शपथ ली तत्पश्चात पर्यावरण प्रबंधन विभाग ने उपस्थित सभी
अधिकारियों कर्मचारियों एवं बच्चों को धन्यवाद प्रेषित किया।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here