जशपुर पुलिस ने फरार पशु तस्करों पर कसा शिकंजा, 2 गिरफ्तार

0
181

जशपुर। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मवेशी तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये आज 2 मवेशी तस्कर मो. फिरोज कोटवार उम्र 24 साल एवं इन्ताब शाह उम्र 27 साल दोनों निवासी साईंटांगरटोली थाना लोदाम को अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।

फिरोज कोटवार 29 मई के प्रातः में पोरतेंगा रोड से साईंटांगरटोली होते हुये झारखंड की ओर पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 एफ.ई. 9799 में 09 नग मवेशियों को भरकर तस्करी करते ले जा रहा था, जो पुलिस के दबाव में आकर पीकअप वाहन एवं मवेशियों को छोड़कर वहां से भाग गया। उक्त मामले में थाना लोदाम में अप.क्र. 21/24 धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. 2010 की धारा 11 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।























दूसरे प्रकरण में इन्ताब शाह 6 जून के प्रातः लगभग 03ः30 बजे थाना लोदाम को मुखबीर से सूचना मिली कि पोरतेंगा, पिल्खी, जुरतेला रोड से साईंटांगरटोली होते हुये झारखंड की ओर एक पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.एल. 5986 में 11 मवेशियों को भरकर तस्करी करते हुये ले जा रहा था, जो पुलिस के दबाव में पोरतेंगा एवं लोखंडी के बीच जंगल से कुछ दूरी में वाहन को छोड़कर भाग गया था। उक्त मामले में थाना लोदाम में अप.क्र. 22/24 धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. 2010 की धारा 11 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उक्त दोनों आरोपियों को सायबर सेल एवं मुखबीर की सूचना पर लोदाम थाना स्टाॅफ ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर उन्हें 7 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here