CG News: ग्रामीण बैंक का ताला तोड़कर चोरी…3 आरोपी गिरफ्तार 

0
239

जांजगीर-चाम्पा। थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम जर्वे के ग्रामीण बैंक का रात्रि में ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को सायबर टीम एवं थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा योजना बनाकर बैंक का पैसा चोरी करने की नियत से रात्रि में बैंक का ताला को तोड़ा गया था। आरोपियों द्वारा बैंक का कैश वाल्ट काटने की कोशिश नकाम रही। आरोपियों को सीसीटीवी पूटेज के आधार पर पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली।

दरअसल, अजय बौद्ध निवासी ग्रामीण बैंक शाखा जर्वे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 25-26.05.2024 को रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा बैंक का ताला तोड़कर बैंक के केश वाल्ट को काटने का प्रयास किये तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट कर सेंसर राउटर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 206/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।













बैंक जैसे अति महत्वपूर्ण संस्थानों में चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर सेल जांजगीर को मामले के अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार करने सख्त निर्देश देने पश्चात साइबर सेल द्वारा घटना स्थल की निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान साक्ष्य मिले बाद 150 सीसीटीवी फुटेज चेक करने पश्चात संदेहियों की पहचान शुभम गुप्ता, गोपेश यादव निवासी खोखसा जांजगीर तथा अभिषेक कश्यप निवासी जांजगीर के रूप में हुई जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में साइबर सेल जांजगीर तथा थाना बलौदा की सँयुक्त टीम गठीत कर तत्काल टीम रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान मे जाकर को संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके व कडाई से पूछताछ करने जुर्म स्वीकर करते हुए बताये की अभिषेक कश्यप अपने गाँव के ग्रामीण बैंक दिखाने ले गया और बताया कि बैंक में रात में कोई गार्ड नहीं रहता कोई कर्मचारी की नहीं रहते बैंक रात में खाली रहता है 25-26 मई के रात्रि ग्रामीण बैंक में चोरी करने की योजना बनाये, दिनांक 24.05.24 को रात्रि में बैंक तरफ जा कर रेकी किये अभिषेक के कहने पर शुभम और गोपेश द्वारा हार्ड वेयर दुकान से ग्राइंडर मशीन तथा लोहा काटने का सामान खरीदा और 25-26 मई के रात्रि में बैंक का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिए बताया

विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी 01 शुभम गुप्ता पिता माखन गुप्ता उम्र 27 वर्ष सा० खोखसा वार्ड नं0 10 चौकी नैला 02. गोपेश कुमार यादव पिता स्व धनसाय यादव उम्र 34 वर्ष सा० खोखसा वार्ड नं0 10 चौकी नैला 03. अभिषेक कश्यप पिता भूपेन्द्र सिंह कश्यप उम्र 28 वर्ष सा0 जर्वे-ब हा०मु० क्वाट नंबर डी-18 दिप्ती विहार कालोनी जांजगीर थाना जांजगीर जिला जांजगीर-चांपा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 29.05.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, साइबर सेल से सउनि राम प्रसाद बघेल, प्रधान आर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, आनंद सिंह, निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, ASI केशव साहू थाना बलौदा, प्रधान आरक्षक राजकुमार कुमार चंद्रा आर ईश्वरी राठौर थाना जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here