Raigarh News: नहर किनारे जुआ खेल रहे 10 जुआरी पकड़ाये

0
2229

रायगढ़ टॉप न्यूज 28 मई 2024। कल गस्त दौरान चैकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में चैकी खरसिया की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर सपिया रोड नहर किनारे जुआ खेल रहे जुआ के दो फड पर 10 जुआरियों को पकड़ा गया।
एक जुआ फड पर जुआरियान रमेश राठौर पिता नत्थूराम राठौर उम्र 38 वर्ष सा. पुरानी बस्ती खरसिया, अनिल कुमार राठौर पिता धनेश्वर उम्र 31 वर्ष सा. पुरानी बस्ती खरसिया, समीर राठौर पिता मंगल सिंह उम्र 19 वर्ष सा. मटखनवापार पुरानी बस्ती खरसिया, समीर खान पिता सम्मी खान उम्र 20 वर्ष सा. पुरानी बस्ती खरसिया, कमल कुमार राठौर पिता बालमुकुंद उम्र 30 वर्ष सा. पुरानी बस्ती खरसिया तथा दूसरे जुआ फड पर जुआरियान राकेश गबेल पिता सत्यनारायण उम्र 25 वर्ष सा. तुरीभांठा चैकी खरसिया, कृष्णा धीवर पिता बालाराम उम्र 35 वर्ष सा. तुरीभांठा चैकी खरसिया, पप्पु राजपुत पिता सौकी लाल उम्र 30 वर्ष सा. अटल अवास खरसिया चैकी खरसिया, नेपाल कुमार यादव पिता पिताम्बर यादव उम्र 29 वर्ष सा. गीधा थाना खरसिया, सुरेश टंडन पिता सुखचैन उम्र 48 वर्ष सा. फगुरम थाना डभरा, जिला सक्ती को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपियों के फड एवं पास से कुल 13,550 रूपये व दो 52 पत्ती ताश की गड्डी जप्त की गई है। जुआरियों पर चैकी खरसिया (थाना खरसिया) में छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्रवाई की गई है। जुआ रेड कार्रवाई में चैकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक संजय कुमार नाग, प्रधान आरक्षक अशोक कुमार देवांगन, आरक्षक कीर्ती सिदार, साविल चन्द्रा, डमरूधर पटेल और सोहन लाल शामिल थे।







LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here