रायपुर: 3 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने वाला फरार स्थाई वारंटी आसिफ मेमन गिरफ्तार….जमीन का किया था फर्जीवाड़ा…. ACCU टीम की रही अहम भूमिका….

0
215

रायपुर – वर्ष 2021 में प्रार्थिया नूर बेगम ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके द्वारा मोवा रायपुर स्थित भूमि पहनं 109/1 रानिम. रायपुर, कृषि भूमि खसरा न 808/1 कुल रकबा 0.704 हेक्टेयर भूमि को विक्रय करने का सौदा दलदल सिवनी मोवा निवासी आफिस मेमन के साथ लगभग 3,09,76,000/- रूपये में तय किया था। सौदे के अनुसार आसिफ मेमन पिता स्व. मोह. अकबर उम्र 43 साल निवासी डॉल्फिन प्लाजा दलदल सिवनी रोड मोवा द्वारा उक्त भूमि को अपने नाम दर्ज कराया गया किन्तु प्रार्थिया के साथ धोखाधड़ी कर उसे सौदे के रकम का भुगतान नहीं किया गया। जिस पर प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी आसिफ मेमन के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 514/21 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।


























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here