कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के गुरसिया जटगा मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक हाथी बेबी एलीफेंट के साथ सड़क पर भ्रमण करते दिखे। हाथियों का झुंड देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई, इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी की गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों पर नजर बनाए हुए है और मुनादी के माध्यम से लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की माने तो तड़के सुबह हाथियों का झुंड सड़क पार करते हुए देखा गया जिसमें बेबी एलिफेंट भी शामिल है। इस नजारे को देखने ग्रामीणों के भीड़ एकत्रित हो गई और सड़क पार करते समय सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाथियों को सड़क पार करते देख कई ग्रामीण जान जोखिम में डालकर मोबाइल में वीडियो बनाते नजर आए।
हाथियों की दहाड़ सुनकर कुछ ग्रामीण डरे सहमें भी नजर आए। बताया जा रहा है कि हाथियों के दो झुंड अलग-अलग इलाके में विचरण कर रहे हैं जिस पर वन विभाग लगातार नजर रखे हुए है।