बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सायबर फायनेन्सियल फॉड के सामली की गम्भीरता से लेते हुये ए.सी.सी.यू. विलासपुर को बैंकों में होल्ड प्रकरणों को सूचीबद्ध कर संबंधीत पीडितों को उनकी फॉड राशि वापस दिलाने के निर्देश दिये गये। निर्देश के पालन में ए.सी.सी.यू, बिलासपुर द्वारा वर्षवार पृथक-पृथक सूची तैयार कर संबंधित फरियादियों से संपर्क कर उनकी फॉड राशि जो सायबर तेल द्वारा विभिन्न संदिग्ध बैंक अकाउंट में फीज व होल्ड कराई गई राशि को वापस प्राप्त करने की प्रक्रिया बताई गई।
ऑन लाईन सायबर फॉड के प्रकरणो में बिलासपुर पुलिस द्वारा सायबर पोर्टल के माध्यम से दर्ज प्रकरणों की जांच थाना एवं सायबर सेल द्वारा की जा रही है. वर्ष 2023 में सायबर फाईनेसियल फॉड के कुल 1885 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 815 प्रकरणो में कुल 1087 संदिग्ध बैंक अकाउंट फौज कराये गये जिसमें करीब 9.25 करोड रु बैंकों में होल्ड कराये गये है। इसी प्रकार वर्ष 2024 में सायबर फाईनेसियल फॉड के कुल 843 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 216 प्रकरणो में कुल 1025 संदिग्ध बैंक अकाउंट फीज कराये गये जिसमें करीब 7.43 करोड रू बैंको में होल्ड कराये गये है। विगत दो वर्षों में करीब 16.68 करोड रु की धोखाधड़ी राशि अलग-अलग बैंको के अकाउंट में होल्ड कराई गई है। बैंको में होल्ड राशि फरियादियो क बैंक अकाउंट में वापसी की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। बिलासपुर पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर की अपील :-
सायबर उग आये दिन नये नये तरीको के माध्यम से आम जनता से धोखाधड़ी करने का प्रयास करते है –
- कोई भी व्यक्ति अनजान नम्बर से अपने आप को पुलिस का अधिकारी, सी.बी.आई. अथवा ई.डी. का अधिकारी बताकर ठगी करने का प्रयास करते है ऐसे कॉल से सावधान रहे। बिलासपुर पुलिस इस प्रकार के ठगी को रोकने के लिये थानो में आम जनता द्वारा दर्ज कराये गये रिपोर्ट में मोबाईल नम्बर एवं व्यक्तिगत जानकारी हाईड किया जा रहा है।
- अनजान व्यक्ति जिसका नम्बर आपके मोबाईल पर सेव नहीं है उसके साथ कभी भी कोई निजी जानकारी बैंकिग जानकारी ओटीपी आधार कार्ड, पैन कार्ड फोटो आदि शेयर न करे।
- अनजान वेबसाईट एवं अनाधिकृत एप डॉउनलोड या सर्च करने से बचे।
- कम परिश्रम से अधिक लाभ कमाने अथवा रकम दुगना करने का झासा देने वाले व्यक्तियों से सावधान रहे खुद को स्वयं होकर ठगों के पास न पहुंचाये। स्वयं की पहचान छुपाकर सोशल मिडीया फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि के माध्यम से इंटिमेट (अश्लील लाईव चैट) करने से बचे।
- परीक्षा में अधिक अंको से पास करा देने की झांसा देने वाले व्यक्तियो खासकर +92 नम्बरो से आने वाले वॉट्सअप कॉल से बचने का प्रयास करे।
साइबर फॉड की घटना घटित होने पर निम्न प्रकार से त्वरित रिपोर्ट दर्ज करा सकते है
तत्काल नजदीकी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करें।
हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।
https://cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है।