विधायक भावना बोहरा ने कवर्धा हादसे में मृतकों के बच्चों को लिया गोद…शिक्षा से लेकर शादी तक का उठाएंगी खर्च

0
464

कवर्धा । छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपानी में रविवार दोपहर को एक पिकअप वाहन 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी। भाजपा विधायक भावना बोहरा ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह इन परिवारों के 20 बच्चों की शिक्षा और शादी का खर्च उठाएंगी।























भाजपा विधायक भावना बोहरा ने कहा, ‘यह हृदय विदारक घटना है। हर कोई इस घटना से दुखी है, शोक संतप्त परिजनों से बात कर मैं व्यथित हूं। उनके दुख में हम सभी उनके साथ खड़े हैं। सीएम ने उनके लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। इस इलाके के लोग मुझे प्यार से ‘दीदी’ कहते हैं, मैं उनकी हर संभव मदद करूंगी। मृतकों के जो बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं और उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है, उनकी शिक्षा और शादी का खर्च मैं उठाऊंगी। ऐसे बच्चों की सख्या 20 है, हम उन्हें नौकरी दिलाने का भी प्रयास करेंगे।’



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here