एक साथ जलीं 19 चिताएं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, जिसने देखा वो रो दिया, नम आंखों से पूरे गांव ने दी अंतिम विदाई

0
195

कवर्धा के सेमहारा गांव में गमगीन माहौल

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी सेमरहा गांव पहुंचे













कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम सेमहारा में मंगलवार को एक साथ 19 लोगों को अंतिम विदाई दी गई। एक साथ इतने लोगों की अर्थी उठी तो पूरा गांव सहम गया और सभी के आंखें नम हो गई। एक चिता में 10 लोगों का शव देख गांव वालों का दिल सिहर उठा।
वहीं, मृतक मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुला हाल हो गया है। इस सड़क हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बता दें कि इस अंतिम विदाई में राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हुए थे। एक साथ जलते हुए 19 चिताओं को देख पूरे गांव में गमगीन का माहौल बना हुआ है।

आज सुबह सेमरहा गांव से एक साथ 19 मजदूरों की अर्थी निकली. यह मंजर देख पूरा गांव सन्न रह गया, ग्रामीणों ने नम आंखों से मृतकों को अंतिम विदाई दी. मृतकों के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी सेमरहा गांव पहुंचे.

जानकारी के लिए बता दें कि कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बहपानी गांव के पास एक पिकअप ट्रक के खाई में गिर जाने से कम से कम 19 मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब तेंदू पत्ता इकट्ठा कर लौट रहे 25 मजदूरों का पिकअप ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वे खाई में गिर गए। बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तब पिकअप वाहन की स्पीड बहुत तेज थी और वाहन अनियंत्रित होने के कारण वाहन सड़क हादसे का शिकार हुआ।

हालांकि, ड्राइवर का कहना है कि गाड़ी का ब्रेक फेल होने के कारण ये हादसा हुआ था। वाहन करीब तीन से चार बार पलटी थी। इस कारण लोगों को गंभीर चोट आई थी। समय पर मेडिकल ट्रीटमेंट न मिलने के कारण मौके पर ही 15 लोगों ने दम तोड़ दिया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here