रायगढ़। माँ बगलामुखी के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर आज ठंडा शरबत एवं आम पन्ना का वितरण किया गया। यह आयोजन माँ बगलामुखी सेवा समिति रायगढ़ के सदस्यों एवं माता के भक्तो के द्वारा किया गया।
अष्टमी तिथि को मनाते हैं जन्मोत्सव – – माँ बगलामुखी का जन्मोत्सव हर वर्ष वैशाख शुक्ल पक्ष की अष्ठमी तिथि को माता का जन्मोत्सव मनाया जाता है। वहीं इस वर्ष यह पावन दिन 15 मई दिन बुधवार को मनाया गया। सुबह माँ बगलामुखी की पूजा अर्चना के बाद दोपहर करीब बारह बजे से सभी माता के भक्तों एवं माँ बगलामुखी सेवा समिति के सदस्यों ने चक्रधर नगर चौक में सभी जनमानस को आम पन्ना एवं शरबत का वितरण प्रसाद स्वरुप किया।
इनका रहा योगदान – – धार्मिक इस कार्यक्रम को भव्यता देने में मुख्य रूप से कौशिक भौमिक ,हरीश यादव , पारस यादव ,प्रांशु कोरी , छोटे लाल केवट , भोला मेहर , अर्जुन चौहान , सुधीर दास महंत , संजय महंत , रुपेश चौहान , राकेश प्रसाद , संजय यादव , अनिल दास , हर्ष सिंह , सहित समिति के सभी सदस्यों ने आज के सेवा कार्य में हिस्सा लिया व इनका विशेष योगदान रहा।
इनकी रही विशेष भूमिका – – इस प्रशिक्षण में स्पोकन इंग्लिश सीमा वर्मा आचार्या , वैदिक गणित जीधन लाल पटेल आचार्य , योग श्याम लाल पटेल आचार्य और संगीत शिक्षा के प्रशिक्षक विद्यालय के प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल एवं तीजा पटवा व कविता तिवारी ने नन्हे – मुन्ने भैया – बहनों को आनंददायी खेल , चित्रकला शिशु वाटिका के 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं के विषयों पर विषय प्रतिपादित कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इस वर्ग में विद्यालय के रेवती मालाकार , रजनी थवाईत , सुषमा होता , विजया लक्ष्मी पटेल , दीपिका साहू , सीमा वर्मा , उजाला साहू , तृप्ति ओगले की उपस्थिति रही । अंत में संस्था प्रमुख के द्वारा आभार प्रकट करते हुए कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रेवती मालाकार ने की।