Raigarh: एसआरव्हीएम में शत प्रतिशत रहा दसवीं ,बारहवीं 2023-24 बोर्ड परीक्षा का परिणाम

0
187

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 मई 2024। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने विगत 13 मई को कक्षा दसवीं एवं बारहवीं 2023-24 के बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जिसमें कि रायगढ़ के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एसआरव्हीएम में परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे ,जिसमें मुख्यतः कक्षा दसवीं में 95.2% प्राप्त कर गिरीश तिवारी ने प्रावीण्य सूची में अपना प्रथम स्थान बनाया, वहीं अन्य छात्र- छात्राएं क्रमश: आंचल पटेल 95%, श्रीम वस्त्रकार 94%,प्रकृति राठौड़ 92.6%, खिलेश्वरी पटेल 92.4% विश्वजीत सिंह 91.6%, , नमन पटेल 90.6%, विश्वाश पटेल 90% प्राप्त किए। इसी तरह कक्षा बारहवीं की छात्रा छाया पटेल (विज्ञान संकाय ) ने 91%प्राप्त कर प्रथम स्थान बनाया, वहीं अंशिका लहरे (विज्ञान संकाय)89.4%,( वाणिज्य संकाय) से अनुराग डनसेना 91.4% ने प्राप्त किया । अन्य छात्र -छात्राओं का भी सराहनीय एवं संतोषजनक परीक्षा परिणाम रहा ।

विद्यार्थियों के इस उपलब्धि से पूरा विद्यालय परिवार प्रसन्न है और इन मेधावी छात्र -छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए इन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।विद्यालय के प्राचार्य श्री टी बिस्वाल के कुशल नेतृत्व में शिक्षक , शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और कर्मनिष्ठा से यह सफलता दर्ज की है ।विद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती सविता दास ,मार्गदर्शक शीबाराम बिबोर्था,प्रशासिका श्रीमती गार्गी गुरु ,प्रबंधन समिति से श्रवण अग्रवाल ,श्रीमती अभिलाषा गर्ग एवं अन्य सदस्यों ने ,समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामना दी है ।विगत कुछ वर्षों से एसआरव्हीएम शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों के भविष्य के लिए लाभान्वित बहुत से अन्य कार्यक्रमों को सुचारु रूप से संचालित कर रहा है ताकि विद्यार्थी इस प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने लक्ष्य के प्रति सतत रूप से चलते रहें और जीवन में सफल हो सकें। वहीं रायगढ़ में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए वचनबद्ध एसआरव्हीएम नित प्रगति करते हुए विद्यार्थियों का सतत मार्गदर्शन कर रहा है और भविष्य में भी छात्रों के विभिन्न क्षेत्रों में विकास हेतु प्रयत्नशील रहेगा ।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here