रायगढ़ टॉप न्यूज 13 मई 2024। ओ. पी. जिंदल विद्यालय, रायगढ़ के छात्रों ने सीबीएसई बारहवीं के घोषित परिणामों में एकबार फिर अपनी छवि को बरकरार रखते हुए प्राचार्य, शिक्षकों एवं पालकों का नाम रोशन किया। विद्यालय के 388 विद्यार्थियों में से 68 विद्यार्थियों ने 90% एवं 128 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये।
इस सफलता पर ओ. पी जिंदल विद्यालय के प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी ने सम्मिलित सभी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय ही वह स्थान होता है जहाँ विद्यार्थी ज्ञान की प्राप्ति के लिये घोर साधना यानि अपनी पढ़ाई कड़ी मेहनत के साथ करते हैं ताकि आने वाले समय में वे अपना एक लक्ष्य हासिल करते हुए समाज में एक स्वच्छ छवि के साथ जीवन यापन कर सकें । कक्षा बारहवीं ही वह पड़ाव होता है जिसके पश्चात् वे अपना एक मुकाम हासिल करते हैं।
मयंक जायसवाल 98.8%, मान्या अग्रवाल 96.6%, कल्याण देब 96.4% राजीव लोचन अग्रवाल 96.4%, सोनल केडिया 96.2%, समीर पटेल 96%, अनुभव सरका 95.8%, रिया अग्रवाल 95.8%, दिव्यांश बेरीवाल 95.6%, ओशिना लालवानी 95.6% कुल 388 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में कुल मिलाकर 825 A-1 एवं A-2 ग्रेड प्राप्त किए। 21 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक अर्जित किए ।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर जिंदल स्टील एवं पावर के कार्यपालक निदेशक श्री बीजू नायर, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य ने सीबीएसई परीक्षा में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताते हुए विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।