Raigarh News: संस्कार स्कूल का रिजल्ट रहा शानदार…12 वीं में 98 प्रतिशत तथा 10 वीं में रिजल्ट रहा शत प्रतिशत शानदार

0
430

रायगढ़ टॉप न्यूज 13 मई 2024। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बन चुकी है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सीबीएसई परीक्षा परिणाम में कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं में शानदार सफलता प्राप्त की है। संस्कार स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा के निर्देशन में कक्षा 10 वीं में शत प्रतिशत सफलता एवं कक्षा 12 वीं में 98 प्रतिशत सफलता प्राप्त कर पूरे जिले सहित भुवनेश्वर जोन में अपना परचम लहराया है।























मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि कक्षा 12 वीं में गिरीश पटेल ने 94 प्रतिशत लाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10 वीं में हिमेश चौधरी ने 96 प्रतिशत लाकर अपना परचम लहराया। इसके अलावा शाहिल चौधरी, विशाल पटेल, सिमरन गुप्ता, याशिका शर्मा, सचिन गुप्ता, प्रियांशु, कृष्णा कमाली, अनिल पटेल, कुणाल उरांव, धीरज चौहान, धीरज यादव आदि ने शानदार सफलता कक्षा 12 वीं में हासिल की है। इसी तरह कक्षा 10 वीं में देवाशिष चौधरी, खुशी अग्रवाल, सुब्रा साव, मनीष सिंह, समृद्धि राठौर, मुस्कान शेखानी आदि ने शानदार सफलता हासिल की है। संस्कार स्कूल की इस शानदार सफलता पर प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, समस्त स्टाफ, पालकगण आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाईयां प्रेषित की हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here