प्रदेश के 300 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ स्कूलों को नई स्कीम में लिया जाएगा
अब इन्हें पीएम श्री चैलेंज में हिस्सा लेना होगा, इधर राजनीति भी शुरु
रायगढ़। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालयों को पीएमश्री स्कूल (प्रधानमंत्री स्कूल ऑफ राइसिंग इंडिया) बनाने की तैयारियां शुरु कर दी गई है। इनमें दूसरे चरण में अभी नटवर, म्युनिसिपल स्कूल सहित 12 स्कूलों का केन्द्र सरकार ने पीएमश्री स्कूल के लिए बेंचमार्क के लिए सलेक्शन कर लिया गया है। अब इन्हें पीएमश्री चैलेंज में हिस्सा लेना है। इसके बाद नई योजना के तहत इन स्कूलों का चयन हो जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग को केन्द्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया हैं कि रायगढ़ जिले के 11 स्कूलों को पीएमश्री स्कूल में अपग्रेड कर दिया जाएगा। ऐसे में स्वामी आत्मानंद के नाम जो स्कूल चल रहे थे, वह पीएम श्री स्कूल में हो जाएगा। इनके नाम बदल जाने की बात कही जा रही है, इस मुद्दें को लेकर राजनीति भी गर्मा गई है।
कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया है, क्योंकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय की स्कीम लायी थी, जिसमें सरकारी स्कूलों को प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर तैयार किया गया है।
इसमें यह बदलाव होगा
पीएम श्री स्कूल स्किम के तहत स्कूल को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ अच्छी लाईब्रेरी, लैब्रोटरी, स्मार्ट क्लासरूम, प्ले ग्राउंड, किचन शेड, पार्किंग आौर स्पोटर््स एरिया, अच्छी फैकल्टी के साथ प्राईवेट बड़े स्कूलों के तर्ज पर इसे तैयार किया जाना है। स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों के अनुसार इन स्कूलों में कही पर बाउंड्रीवाल, कुछ क्लासरूम सहित फैकल्टी जैसी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। अभी जिले में घरघोड़ा के बासनपाली, खरसिया के नंगोई, धरमजयगढ़ के नकना, तमनार के बरपाली जैसे 7 ब्लाकों के एक-एक प्रायमरी स्कूलों को पिछले साल पीएम श्री स्किम में सलेक्शन किया गया था। अब हायर सैकेंडरी स्कूलों का चयन किया गया है।
जनप्रतिनिधियों ने लौटाई फाइल
कांग्रेस के एक पार्षद ने बताया कि रायगढ़ शहर में मुनिस्पल स्कूल और नटवर स्कूल को पीएमश्री स्कूल को अपग्रेड करने से जुड़ी एक फाइल मेयर के पास आई थी, इसकी एक फाइल को मेयर ने वापस लौटा दिया है।
मौखिक तौर पर कह दिया कि यह स्कूल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालयों में ही यथावत रखा जाए। हांलाकि यह निर्णय राज्य स्तर का है।
कांग्रेस ने कहा आंदोलन करेंगे
कांग्रेस ने इस विषय में विज्ञप्ति जारी कर विरोध जताया है, कहा है कि स्वामी आत्मानंद के तहत जो स्कूल चल रहे है। उन स्कूलों पर स्ट्रक्चर डेवलपमेंट किया जा चुका है, स्कूलों में अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। स्कूलों में बच्चो की भर्ती शुरू हो चुकी है, परीक्षा परिणाम बेहतर आ रहे है। पूरे प्रदेश के 3 सौ स्कूलों को पीएमश्री स्कीम में लिया जा रहा है। इसके माध्यम से कुछ नया करता चाहते है, कुछ नया जोडऩा चाहते है तो नये स्कूलों का चयन करना चाहिये। स्वामी आत्मानंद स्कूलों को ही टारगेट किया जाना सरकार की बदनीयती को दशार्ता है। यदि सरकार यह कदम उठाती है तो आने वाले दिनों में इस मुद्दें पर आंदोलन तेज होगा।
इन स्कूलों को पीएमश्री स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा
स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों के अनुसार अभी जिले के प्रधानमंत्री स्कूल ऑफ राइसिंग इंडिया के तहत इन स्कूलों को केन्द्र सरकार ने बेंचमार्क के लिए सलेक्शन किया है। इसके तहत नटवर हायरसैकेंडरी स्कूल, सरदार वल्लभभाई पटेल हायर सैकेडरी स्कूल (हिन्दी माध्यम), स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी हायर सैकेंडरी स्कूल (सेजस), घरघोड़ा, पुसौर, तमनार, कोड़ातराई, धरमजयगढ़ के हायर सैकेंडरी स्कूल (स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ठ विद्यालय) एवं एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय खरसिया एवं छर्राटांगर का चयन किया गया है। इसके पहले केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय जैसे स्कूलों को प्रधानमंत्री स्कूल ऑफ राइसिंग इंडिया की स्कीम में लाया जा चुका है, इसके नाम भी बदल गए है।