Raigarh News: महिलाओं को आगे लाने का सार्थक प्रयास – रेखा महमिया

0
618

छत्तीसगढ़ की महिलाओं में प्रतिभा की कमी नहीं- कविता अग्रवाल

“द लेडी आफिशियल” की दूसरी बैठक संपन्न























रायगढ़ टॉप न्यूज 10 मई 2024। “द लेडी आफिशियल” छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं में छिपी अपार प्रतिभा को जन-जन के सामने लाने का बहुत ही सराहनीय प्रयास है, इससे महिला सशक्तीकरण की मुहिम को प्रोत्साहन मिलेगा। उक्त उद्गार अग्रवाल समाज में अखिल भारतीय स्तर की ख्याति प्राप्त समाज सेविका ने “द लेडी आफिशियल” की छत्तीसगढ़ की दूसरी ऑफ लाईन बैठक में मुख्य आसंदी से व्यक्त किए ।

इसी तरह बैठक की दूसरी मुख्य अतिथि कविता अग्रवाल ने कहा कि “द लेडी आफिशियल” की दूसरी ही ऑफ लाईन मीटिंग में ही पता चल गया कि राज्य की महिलाओं में भिन्न-भिन्न किस्म की प्रतिभाएं छिपी हुई है जिन्हें आगे लाने में “द लेडी आफिशियल ” काफी मददगार होगा ।

संस्था की प्रमुख रश्मि अग्रवाल ने अंश होटल में आयोजित इस बैठक में विस्तार पुर्वक जानकारी देते हुए बताया कि आज उपस्थित सभी महिलाओं ने अपना-अपना परिचय देते हुए अपने अपने विचारों को पेंटिंग के माध्यम से सबके सामने रखा। उन्होंने बताया आज उपस्थित महिलाओं में कुछ इंटीरियर डिजायनर थी तो कुछ बुटीक चला रही हैं, तो कुछ घरेलु महिलाएँ भी थीं, जिनमें छिपी प्रतिभा का पता चला। एक महिला ने बताया कि अंश होटल का डिजाईन उसने किया था। इसके पश्चात् मेडिटेशन भी हुआ ।

इस अवसर पर रायपुर की प्रसिद्ध मेडिटेशन को शुभांगी सिंघानिया उपस्थित रहीं । मीटिंग में सभी उपस्थितों को गिफ्ट बाउचर भी प्रदान किये गये ।

 



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here