Raigarh News: रायगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ मतदान…पूरे राज्य में सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ जिले में, 81.60 फीसदी लोगों ने डाले वोट

0
206

पिछले लोकसभा मतदान से इस बार 2.14 प्रतिशत ज्यादा हुई वोटिंग
विधानसभाओं की सूची में प्रदेश में 84.61 प्रतिशत के साथ धरमजयगढ़ पहले और 84.26 प्रतिशत वोटिंग के साथ लैलूंगा दूसरे स्थान पर
कंट्रोल रूम में सुबह 05 बजे से कलेक्टर एसपी ने संभाली कमान, हर मतदान केंद्र पर किया फोकस
टॉप 5 वोटिंग प्रतिशत वाले विधानसभा में रायगढ़ के तीन विधानसभा शामिल
रायगढ़ लोकसभा में 78.85 रहा मतदान प्रतिशत, मतदान प्रतिशत के मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रायगढ़ लोकसभा

रायगढ़ टॉप न्यूज 8 मई 2024। लोकसभा निर्वाचन-2024 में रायगढ़ जिले में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है। रायगढ़ जिला मतदान प्रतिशत के मामले में पूरे प्रदेश में शीर्ष में रहा। रायगढ़ जिले में 81.60 प्रतिशत मतदान हुआ। जो प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक है। वहीं पूरे छत्तीसगढ़ के टॉप मतदान प्रतिशत वाले विधानसभा की लिस्ट में पहले स्थान पर रायगढ़ का धरमजयगढ़ और दूसरे स्थान पर लैलूंगा विधानसभा रहा। धरमजयगढ़ में 84.61 प्रतिशत वोटिंग हुई और लैलूंगा में 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। खरसिया में 83.56 प्रतिशत वोटिंग हुई, सूची में खरसिया चौथे स्थान पर रहा। पिछले लोकसभा में रायगढ़ जिले में 79.46 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस लिहाज से रायगढ़ जिले में इस बार 2.14 फीसदी वोटिंग ज्यादा हुई है। सभी विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है।























बड़ी कार्ययोजना के सफल होने में माइक्रो मैनेजमेंट का बड़ा हाथ होता है। इसी माइक्रो मैनेजमेंट ने रायगढ़ में मतदान को लेकर एक नई इबारत लिखी गई। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में पूरे प्रशासनिक अमले ने जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। सीईओ जिला पंचायत व स्वीप नोडल जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चलाए गए। जिसका परिणाम रहा कि जिले में पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में 2.14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में 14 लाख 49 हजार 673 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 7 लाख 17 हजार 164 पुरूष मतदाता, 7 लाख 32 हजार 485 महिला मतदाता एवं 24 थर्ड जेंडर शामिल हुए। पूरे रायगढ़ लोकसभा में मतदान का आंकड़ा 78.85 प्रतिशत रहा। मतदान प्रतिशत के मामले में रायगढ़ लोकसभा सरगुजा के बाद दूसरे स्थान पर रहा।

कंट्रोल रूम में अधिकारियों ने सुबह 05 बजे से संभाला मोर्चा, मतदान समाप्ति तक चलती रही मॉनिटरिंग
पूरे मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वेबकास्टिंग से मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया था। सुबह 05 बजे से ही यहां कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पांडेय ने मोर्चा संभाल लिया। यहां से पूरे दिन भर जिले में मतदान को लेकर मॉनिटरिंग की गई। हर एक मतदान केंद्र को फोकस किया गया। जहां समस्याएं आई तत्काल उनका निराकरण किया गया। रियल टाइम में फील्ड से जानकारी लेकर उसके समाधान के लिए सेक्टर ऑफिसर्स को निर्देशित किया गया। सुबह 05 बजे से देर शाम मतदान समाप्ति तक सभी अधिकारी कंट्रोल रूम से मतदान की निगरानी करते रहे।

रायगढ़ लोकसभा में विधानसभावार मतदान प्रतिशत
लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र का कुल 78.85 मतदान प्रतिशत रहा। जिसमें विधानसभावार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12-जशपुर में मतदान 75.44 प्रतिशत रहा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी में मतदान 77.20 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव में मतदान 77.96 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा में मतदान 84.26 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में मतदान 75.45 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17-सारंगढ़ में मतदान 74.66 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया में मतदान 83.54 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में मतदान का प्रतिशत 84.61 रहा।

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-जशपुर में 01 लाख 80 हजार 89 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 89 हजार 902 पुरूष मतदाता एवं 90 हजार 181 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 6 तृतीय लिंग शामिल थे। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी में 01 लाख 58 हजार 841 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 76 हजार 825 पुरूष मतदाता एवं 82 हजार 15 महिला मतदाता एवं 01 तृतीय लिंग शामिल थे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव में 01 लाख 77 हजार 257 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 86 हजार 212 पुरूष मतदाता एवं 91 हजार 44 महिला मतदाता एवं 01 तृतीय लिंग शामिल थे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा में 01 लाख 73 हजार 857 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 86 हजार 423 पुरूष मतदाता एवं 87 हजार 434 महिला मतदाता शामिल हुए। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में 01 लाख 98 हजार 17 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 01 लाख 53 पुरूष मतदाता एवं 97 हजार 953 महिला मतदाता एवं 11 तृतीय लिंग शामिल थे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17-सारंगढ़ में 01 लाख 99 हजार 394 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 98 हजार 386 पुरूष मतदाता एवं 01 लाख 01 हजार 7 महिला मतदाता एवं 01 तृतीय लिंग शामिल थे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया में 01 लाख 81 हजार 121 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 90 हजार 769 पुरूष मतदाता एवं 90 हजार 350 महिला मतदाता एवं 02 तृतीय लिंग शामिल थे। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में 01 लाख 81 हजार 97 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 88 हजार 594 पुरूष मतदाता एवं 92 हजार 501 महिला मतदाता एवं 02 तृतीय लिंग शामिल थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here