Raigarh News: जेसीआई एवं काशी स्पाइन केयर रायपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अग्रोहा भवन में संपन्न

0
145

 

रायगढ़ टॉप न्यूज 6 मई 2024। शहर की शीर्ष सामाजिक संस्थाओं में शुमार जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा दिनांक 5 मई 2024 को अग्रोहा भवन रायगढ़ में काशी स्पाइन केयर रायपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ विमल अग्रवाल जी के माध्यम से विशाल एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था । डॉ अग्रवाल द्वारा उक्त शिविर में रीढ़ की हड्डी एवं नसों से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त लोगों का यथासंभव समुचित उपचार करते हुए उनकी बीमारियों की जांच की गई एवं उनके रोग के अनुसार उन्हें चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया । उक्त निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से लगभग 150 से भी अधिक लोगों का इलाज किया गया ।























प्रातः 9:00 बजे से शुरू हुए इस चिकित्सा शिविर में रात लगभग 10:00 बजे तक मरीजों का इलाज किया गया । इस चिकित्सा शहर में न केवल रायगढ़ शहर अपितु आसपास के शहरों जैसे सक्ति, खरसिया, सारंगढ़, पत्थलगांव, झारसुगुड़ा, बेलपहाड़, ब्रराजनगर, एवं आसपास के अनेक गांवों से भी मरीज आए हुए थे । उपरोक्त चिकित्सा शिविर को सफल बनाने हेतु इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अभिषेक अग्रवाल(शंकर मिल स्टोर्स सुभाष चौक) एवं उनकी धर्मपत्नी जेसीरेट निर्मल अग्रवाल पिछले काफी दिनों से जी जान से लगे हुए थे । उनकी तथा जेसीआई के अन्य सदस्यों की मेहनत से यह चिकित्सा शिविर मरीजों हेतु अत्यंत सफल साबित हुआ एवं बाहर से आए हुए मरीजों का कहना था कि इस तरह के चिकित्सा से संस्था को लगातार करते रहने चाहिए ताकि आम जनों को इसका अधिक से अधिक फायदा मिल सके । इस शहर में संस्था की ओर से जेसीआई महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती रेनू गोयल सचिव श्रीमती शालिनी मोदी श्रीमती चंचल अग्रवाल तथा जेसीआई रायगढ़ सिटी की तरफ से जेसी नितिन शर्मा जेसी राहुल अग्रवाल जेसी अमन अग्रवाल जेसी सुमित अग्रवाल जेसी दिनेश गोयल जेसी नितेश अग्रवाल जेसी संजय अग्रवाल जेसी विक्रम अग्रवाल जेसी विकास अग्रवाल रानी सती जेसी विकास सिंघल जेसी सचिन अग्रवाल जेसी नवीन अग्रवाल जेसी गुलशन अग्रवाल एवं संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने विशेष रूप से अपना समय एवं सहयोग देकर उक्त शिविर को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया । संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल जी का कहना है कि संस्था के माध्यम से समाज की किसी भी प्रकार से सेवा हो सके तो वह मानव जीवन का सर्वोत्तम कार्य है ।

हमारा यह प्रयास रहता है कि समाज के प्रत्येक क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उसके अनुसार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके जिससे कि समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिल सके एवं समाज तथा देश का समुचित विकास हो सके । संस्था के ऊर्जावान एवं युवा सचिव जेसी सुमित बट्टीमार द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम की सुंदर रूपरेखा तैयार करते हुए उसे अमली जामा पहनाने की जिम्मेदारी बखूबी उठा रहे हैं । उनके द्वारा पहले से ही प्लानिंग की जाती है की कब कौन से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है । अपने वर्तमान कार्यक्रमों के माध्यम से संस्था प्रतिदिन नित नये आयामों को छू रही है । भविष्य में संस्था द्वारा अनेक प्रकार के लोक उपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा । यह जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here