रायगढ़ टॉप न्यूज 3 मई 2024। संचनालय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ एवं मुख्यालय जेल सुधारात्मक सेवाए छत्तीसगढ़ केंद्र शासन द्वारा पारित नवीन अधिनियम कार्यस्थल पर महिलाओ का योन उत्पीडन (रोकथाम, प्रतिषेध एवं निवारण) अधिनियम 2013 के परिचालन में कार्यालयीन आदेश क्रमांक 15 स्थापना 2023 रायगढ़ दिनांक 09.04.2020 के द्वारा गठित समिति में संसोधन करते हुए जिला जेल रायगढ़ मे कामकाजी महिलाओं के योन उत्पीडन की रोकथाम हेतु 5 फ़रवरी 2024 को आन्तरिक शिकायत समिति का पुनर्गठन हुआ है जिसकी सदस्यता कार्यकाल 03 वर्ष के लिए मान्य है आंतरिक शिकायत समिति पुनर्गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष श्रीमती लखेश्वरी रेहाना खान, सचिव श्रीमती रत्नावली मिंज, सदस्य श्रीमती कविता बेरीवाल अध्यक्ष दिव्यशक्ति समिति रायगढ़ के साथ श्रीमती सुनीता पन्ना एवं कुमारी हेमलता यादव है सभी ने जिला जेल भ्रमण कर कामकाजी महिलाओं के साथ बंदी महिलाओं का भी हाल चाल की जानकारी लिया बंदी महिलाओं के उत्थान एवं पुर्नवास हेतु रोजगार मूलक कार्यक्रम / प्रशिक्षण/अध्यापन/मेडिटेशन आदि का समर्थन किया जिसकी पहली मीटिंग 31.04.24 को हुई तथा हर तीन महीने में एक बार समीक्षा बैठक आयोजित होगी, जिला जेल के सुपरिटेंडेंट कुर्रे साहब के साथ सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए एक दुसरे की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा समिति के उद्देशो की पूर्ति के लिए मेहनत / लगन / इमानदारी से कार्यकाल पूरा करने का वचन दिया.





