बस में लगभग 32 जवान सवार थे, 17 को चोटें आई हैं 13 को मामूली चोटें आई
4 जवान को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ और जिंदल अस्पताल के लिए रेफर किया गया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने बताया घायल जवानों को तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराया गया
रायगढ़ टॉप न्यूज रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. चुनाव ड्यूटी में जाते वक्त जवानों से भारी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दर्जनभर जवान घायल हो गए हैं. सभी घायल जवनों का धर्मजयगढ़ सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. सभी जवान कांकेर जिला के अंतागढ़ के सारंगीपाल हेडक्वार्टर से हैं।
जानकारी के अनुसाप धरमजयगढ़ के छुही पहाड़ में मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे बीएसएफ जवानों की बस चाल्हा गांव के समीप कमोसिन डाण्ड के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। घटना में बस में सवार जवानों को चोट आई है। बस में कुल 32 जवान सवार थे, जिसमें से 17 जवानों को चोटें आई हैं। 13 जवानों को खरोंच और मामूली चोट आई है। जिनका उपचार सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है। वहीं 04 जवानों को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ और जिंदल अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने बताया बस में बीएसएफ के 32 जवान सवार थे। मतदान केंद्रों का मुआयना करने निकले थे। वापसी के समय चाल्हा गांव के समीप कमोसिन डाण्ड के पास बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।
इस हादसे में बस में बैठे 17 जवान चोटिल हुए हैं। जिनमें से 04 जवानों को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ और जिंदल अस्पताल में बेहतर इलाज के रेफर किया गया है। । वहीं शेष 13 जवान जिन्हें मामूली खरोंच एवं चोट आई है, उनका इलाज सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है। सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।