रायगढ़। शहर के बोईरदादर क्षेत्र में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय अंतर्गत श्रीमद भागवत कथा व्यास महाराज राजाराम जी के मुखारविंद आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं श्रद्धालु महेश – श्रीमती सुनीता शुक्ला व आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से कथा समयानुसार परिवार समेत कथा श्रवण हेतु उपस्थित होकर कथा श्रवण का निवेदन किया है।
विदित हो कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विगत अप्रैल से 6 मई तक बोईरदादर मालीडीपा के खडियापारा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यासपीठ पर परमश्रधेय भागवताचार्य राजाराम महराज के मुखारविंद से सुनाया जा रहा है। जिसे सुनने के लिए बोईरदादर , विनोबानगर , संजयनगर चक्रधरनगर , बेलादुला , सुभाषनगर , तथा आसपास छेत्र के धर्मप्रेमी श्रद्धालु श्रोतागण भारी संख्या में अपना उपस्थिति दे रहे हैं
वहीं ग्रीष्मकाल को देखते हुए कार्यक्रम सायं पांच बजे से रात्रि के राधे कृपा तक की जा रही है,महाराज जी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि कथा में अपने बच्चों को जरूर लाये ताकि उनमें धार्मिक संस्कार एवं सनातन धर्म के प्रति भावना उत्सर्जित हो। वहीं आयोजन समिति ने अंचलवासियो को कथा समयानुसार परिवार समेत उपस्थित होने का निवेदन किया है।