रायगढ़ लोकसभा के लिए कांग्रेस ने  अलग से जारी किया घोषणा पत्र 

0
401
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मेनका देवी सिंह व  कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में घोषणा पत्र का किया लोकार्पण
घोषणा पत्र में रायगढ़ में रेल टर्मिनल बनाने, सारंगढ़-सरिया और जशपुर क्षेत्र में रेललाइन विकसित करने
एयरपोर्ट सेवा, सारंगढ़ के हरदी हवाई पट्टी को  एयर एम्बुलेंस सेवा का केंद्र बनाने
 रायगढ़ में AIIMS की स्थापना करेंगे, जशपुर और सारंगढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज एवं 100 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्पिटल का निर्माण कराने सही अन्य मुद्दों को किया शामिल
 रायगढ़ टॉप न्यूज 1 मई 2024। रायगढ़ लोकसभा छत्तीसगढ़ की बहुत ही महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र है। औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही यह आदिवासी बहुल इलाका है। इस क्षेत्र में विकास की रफ्तार, जनता के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ ही प्राकृतिक संसाधनों, संस्कृति, और परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन पर कार्य करने की आवश्यकता है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा आम चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जारी किए गए अत्यंत महत्वपूर्ण घोषणा पत्र के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों, जनता की लंबित मांगों एवं रायगढ़ लोकसभा के चहुँमुखी विकास को सुनिश्चित करने के लिए रायगढ़ लोकसभा घोषणापत्र का लोकार्पण  भूपेश बघेल, (पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़), रायगढ़ लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मेनका देवी सिंह,  कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया जा रहा है।
आज के इस कार्यक्रम में माननीय भूपेश बघेल, (पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़), डॉ. मेनका देवी सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी रायगढ़ लोकसभा,  उमेश पटेल, (विधायक, खरसिया), उत्तरी गणपत जांगड़े, (विधायक, सारंगढ़), लालजीत सिंह राठिया (विधायक, धरमजयगढ़), प्रकाश नायक (पूर्व विधायक), जानकी काटजू (महापौर रायगढ़),जिला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जिला कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार एवं कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारी, जनप्रतिनिधी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घोषणापत्र के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं- 
मजबूत रेलमार्ग और सड़क कनेक्टिविटी
रायगढ़ लोकसभा के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण करेंगे। • रायगढ़ में रेल टर्मिनल बनवायेंगे। • सारंगढ़-सरिया और जशपुर क्षेत्र में रेललाइन विकसित करेंगे।
एयरपोर्ट सेवा
जिले की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक हवाई अड्डा बनवायेंगे। • सारंगढ़ के हरदी हवाई पट्टी को छत्तीसगढ़ के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा का केंद्र बनायेंगे।
सुलभ एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाएं
रायगढ़ में AIIMS की स्थापना करेंगे। • जशपुर और सारंगढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज एवं 100 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हॉस्पिटल का निर्माण करेंगे। • मौजूदा अस्पतालों की आधारभूत संरचनाओं को मजबूत कर उन्हें उत्कृष्ट सुपर स्पेशियलिटी केन्द्रों में परिवर्तित करेंगे।
सभी के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा
सारंगढ़ जिले में नवोदय विद्यालय बनवायेंगे। • भारतीय सेना में शामिल होने के इच्छुक छात्रों के लिए जशपुर में एक सैनिक स्कूल स्थापित करेंगे। • रायगढ़ में IIT भिलाई की एक शाखा खोलेंगे।
 रोजगार सृजन
 जशपुर जिले के लुड़ेग और सन्ना के पास ख़ाद्य प्रसंस्करण इकाइयाॅं स्थापित करेंगे। • फलों और सब्जियों के निर्यात में किसानों और सहकारी समितियों की सहायता के लिए जिले में एक कृषि-निर्यात प्रोत्साहन केंद्र की स्थापना करेंगे।
इको-टूरिज्म सर्किट
रायगढ़, जशपुर और सारंगढ़ इन तीनों जिलों में वन्यजीवों और सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के इको-पर्यटन, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देंगे।
किसान कल्याण
धान की खरीदी का समय सुनिश्चित करेंगे। • जशपुर-सन्ना क्षेत्र में विशेष रूप से बागवानी के लिए कृषि अनुसंधान इकाइयों का निर्माण करेंगे।
औद्योगिक विकास
 एनटीपीसी के लिए आरक्षित घरघोड़ा क्षेत्र में रेल लाइन को व्यावसायिक उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, प्रदुषण में कमी आएगी और रायगढ़ जिले में ट्रैफिक की समस्या ख़त्म होगी।
“हमने रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सभी विषयों को ध्यान में रखकर अपना घोषणापत्र तैयार किया है। युवा, महिला, किसान, बुजुर्ग, औद्योगिक विकास से लेकर मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने का रोडमैप है। विगत 25 वर्षों से रायगढ़ लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी चुनकर दिल्ली जा रहे हैं लेकिन इस क्षेत्र की जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। इस बार जनता ने अपना मन बना लिया है और हमें पूरा विश्वास है कि मुझे, कांग्रेस पार्टी को जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। “
डॉ. मेनका देवी, कांग्रेस प्रत्याशी, रायगढ़ लोकसभा




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here