हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी निशान यात्रा , 21000 पुष्प से महा अभिषेक एवं भंडारा होगा
रायगढ़ टॉप न्यूज 22 अप्रैल/खरसिया। धर्म की नगरी खरसिया में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बहुत ही उत्साह देखते ही नजर आ रहा है । हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है । विश्व स्तर के भजन स्मार्ट भगवा रंग और पंडा कराए रहो पूजा की गायिका शहनाज अख्तर पहुचेगी खरसिया वही कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा और भला किसी का कर ना सको तो बुरा किसी का मत करना के रचिया गायक कुमार विशु भटनागर पहुंच रहे खरसिया । श्री सियाराम सखा मंडल निरंतर अनेकों धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम कराते आ रहा है । सबसे प्राचीन मंदिर श्री हनुमान मंदिर गंज बाजार श्री हनुमान सेवा समिति श्री सियाराम सखा मंडल द्वारा बड़े ही धूम धाम से उत्सव की तैयारी की जा रही है । श्री सियाराम सखा मंडल के युवा समाजसेवी श्री मनोज गोयल ने बताया की 23 अप्रैल को सुबह गंज बाजार से निशान यात्रा निकलेगी दोपहर 12 बजे महा आरती एवं शाम 5 बजे श्रीधाम वृंदावन से पधारे प्रवाचक श्रीमद भागवत युवा मनीषी परम श्रद्धेय आचार्य श्री राजू महाराज जी द्वारा हनुमान रहस्य पर चर्चा की जाएगी साथ ही बाबा का जन्म उत्सव मनाया जाएगा एवं रात्रि 7 बजे से भजनों की अमृत वर्षा होगी । उक्त सभी कार्यक्रम गंज बाजार में होंगे । मनोज गोयल ने बताया की सियाराम सखा मंडल हनुमान सेवा समिति के सभी युवा साथी जी जान से इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए है ।
लाइटिंग एवं फूलों से मंदिर प्रांगण को सजाया जाएगा । वही अखंड ज्योत , रामायण पाठ , फूलों की होली , मनोकामना अर्जी , बाबा का दरबार आकर्षक सजाया जाएगा । भजन में सबसे पहले गायक विनय अग्रवाल रायपुर , अमित अग्रवाल कोरबा उसके बाद श्री विशु भटनागर दिल्ली उसके बाद शहनाज अख्तर जबलपुर अपने भजनों से बाबा को रिझाएंगे ।
वही पार्किंग हेतु रेलवे स्टेशन , टाउन हॉल मैदान एवं मोहपाली में गाड़ी पार्किंग हेतु रहेगी । वही निकले महादेव मंदिर एवं दीपक मेडिकल से भक्तो के पैदल आगमन हेतु स्वागत द्वार होगा।
24 अप्रैल को शाम 5 बजे महा अभिषेक एवं पुष्प अर्चना महोत्सव मनाया जाएगा जिसमे 21000 पुष्पों से महा अभिषेक किया जाएगा वृंदावन से आ रहे परम श्रद्धेय आचार्य श्री राजू महाराज जी द्वारा।
सियाराम सखा मंडल के सभी युवा साथियों की जितनी तारीफ की जाए कम है ।