अशोका बिरयानी की सभी ब्रांच सील, गृह मंत्री विजय शर्मा की पहल पर मृत कर्मचारियों के परिजनों को होटल प्रबंधन 15-15 लाख मुआवजा देने हुआ राजी

0
716

रायपुर। अशोका बिरयानी में दो दिन पहले हुई दो कर्मचारियों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. अशोका बिरयानी सेंटर की सभी ब्रांच को सील कर दिया है. इसके साथ ही गृह मंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में होटल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 15-15 लाख मुआवजा देने के साथ 15-15 हजार प्रतिमाह देने पर सहमति जताई है.

 























वहीं कर्मचारियों की मौत पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने अशोका बिरयानी सेंटर प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. होटल के एमडी केके तिवारी, सीईओ सनाया तिवारी और जीएम रोहित चंद समेत रोमिना मंडल ब्रांच मैनेजर पर गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है, इनमें से जीएम रोहित चंद और मैनेजर रोमिना मंडल को गिरफ्तार किया जा चुका है.

मृत कर्मचारियों के शव के साथ परिजनों का प्रदर्शन
बता दें कि दो कर्मचारी – डेविड साहू और नीलकुमार पटेल की मौत के बाद से ही उनके परिजन लाभांडी स्थित अशोका बिरयानी के सामने धरने पर बैठे थे. परिजनों की माँग थी कि उन्हें उचित न्याय मिले. शाम ढलते तक भी जब प्रबंधन की ओर से कोई बातचीत करने नहीं पहुँचा, जिसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम के पश्चात युवकों के शव के साथ प्रदर्शन किया.

 

विधायक भी परिजनों के साथ धरने पर बैठे
प्रदर्शन के दौरान साहू समाज और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सदस्य भी मौजूद रहे. जिसके बाद रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू भी परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए. विधायक मोतीलाल साहू ने पुलिस को चेतावनी दी कि जब तक प्रबंधक को गिरफ़्तार नहीं किया जाता, पीड़ितों को मुआवज़ा नहीं मिल जाता, तब तक धरना स्थल पर बैठे रहेंगे.

 

इसके बाद देर रात गृहमंत्री विजय शर्मा अशोका बिरयानी पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाक़ात की. आखिरकार होटल प्रबंधन को सामने आना पड़ा. होटल प्रबंधन ने दोनों ही परिवारों को 15-15 लाख रुपए का मुआवज़ा देने के साथ ही 15-15 हज़ार रुपए प्रतिमाह उम्रभर देने की बात पर सहमति जताई. इसके बाद परिजन युवकों के शव को लेकर रवाना हुए.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here