Raigarh News: धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत छाल परिक्षेत्र के कीदा परिसर में वन्यप्राणी…जंगली हाथी द्वारा हुई जनहानि की घटना

0
256
filephoto

हाथी विचरण क्षेत्र में महुआ बीनने या अन्य किसी कार्य से न जाने हेतु दी गई समझाईश
शासन के नियमानुसार परिवार को तत्कालीक सहायता राशि दिया गया 25 हजार रुपये

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 अप्रैल 2024। वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़ वनमंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अप्रैल 2024 को परिक्षेत्र सहायक वृत्त बनहर अंतर्गत परिसर कीदा के ग्राम खर्रा निवासी जनकराम साहू पिता बहादूर साहू, उम्र 82 वर्ष लगभग, जो कि सुबह लगभग 5.15 बजे स्थानीय नाम धान टीकरा स्थल पर महुआ बीनने जा रहा था, रास्ते में विचरण कर रहे एक नर वन्यप्राणी जंगली हाथी से आमना-सामना हो जाने के कारण मौके पर ही जनक राम साहू को हाथी द्वारा दौड़ाकर उसे मार दिया, जनक राम साहू के पीछे-पीछे एक ग्रामीण जयपाल साहू पिता गंगाराम साहू भी जा रहा था, जो कि वन्यप्राणी जंगली हाथी को देखकर, मौका स्थल से दौड़कर गांव की तरफ भागा। ग्रामीणों के द्वारा दूरभाष के माध्यम से परिसर रक्षक कीदा मनमोहन प्रताप सिंह, सूर्यवंशी वन रक्षक को उक्त घटना की सूचना दी गई।























 

तत्पश्चात वन परिक्षेत्राधिकारी छाल एवं उप वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मौका स्थल पर तत्काल पहुंचें। मौका स्थल पर स्वास्थ विभाग के अधिकारी द्वारा शव का परीक्षण किया गया, शव परीक्षण उपरांत पुलिस विभाग छाल के अधिकारी एवं उप वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ के समक्ष शव को उनके परिजन को सौंपा गया। शासन के नियमानुसार मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये उनके परिवार के बड़े पुत्रा श्री साहेब लाल साहू, उम्र 46 वर्ष को तत्कालीक सहायता राशि 25 हजार रुपये, वन परिक्षेत्राधिकारी छाल के द्वारा उप वनमंडलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही जारी है।

धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल परिक्षेत्रा हाथी प्रभावित क्षेत्र है। विभाग द्वारा नियमित रुप से विभागीय कर्मचारी, कोटवार, ग्रामीण स्तर पर बने वाट्सअप गु्रप, हाथी मित्रदल द्वारा वन्य प्राणी, जंगली हाथियों की गतिविधियों के बारे में ग्रामीणों को सूचना देकर सचेत किया जा रहा है। हाथी विचरण क्षेत्र में महुआ बीनने या अन्य किसी कार्य से न जाने हेतु समझाईश दिया जा रहा है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here