Raigarh News: जनरल ऑब्जर्वर डॉ अंशज सिंह एवं पुलिस ऑब्जर्वर मुख्तार मोहसिन ने नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण

0
130

रायगढ़ टॉप न्यूज 19 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र-02 के लिए आज नामांकन के अंतिम तिथि रही। इसके साथ निर्वाचन की प्रक्रिया को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर डॉ.अंशज सिंह, आईएएस एवं पुलिस ऑब्जर्वर मुख्तार मोहसिन, आईपीएस रायगढ़ पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय एवं संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर भी साथ उपस्थित रही।

जनरल एवं पुलिस आब्जर्वर ने जिला कार्यालय में बनाए गए विभिन्न नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन के मद्देनजर निगरानी एवं सुरक्षा हेतु कलेक्टोरेट में लगाए गए सीसी टीवी कैमरे की मॉनिटरिंग कक्ष का अवलोकन किए। निरीक्षण के दौरान सी-विजिल कक्ष भी पहुंचे। यहां उन्होंने विधान सभावार आ रहे शिकायतों एवं निराकरण के प्रक्रिया की जानकारी ली। डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा ने बताया कि सी-विजिल में प्राप्त शिकायत को सबसे नजदीक उपस्थित एफएसटी को सौंपा जाता है। जिसका एफएसटी टीम द्वारा निराकरण कर फोटो सहित अपलोड करती है। इसी तरह आचार संहिता उल्लंघन एवं निर्वाचन से संबंधित शिकायत हेतु स्थापित कक्ष नंबर में टोल फ्री नंबर 1950 में प्राप्त हो रही शिकायतों की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने शिकायत निराकरण पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कंट्रोल रूम में वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम के कार्यों की जानकारी लेते हुए व्यय संधारण का अवलोकन किए। इस दौरान उन्होंने मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी कक्ष का भी निरीक्षण कर जानकारी ली।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here