Raigarh News : शिव शक्ति के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला पोर्चा…इन से की शिकायत करवाई नहीं तो….धरना प्रदर्शन

0
67

रायगढ़ : मिली जनकारी के अनुसार रायगढ़ से तमनार मार्ग में स्थित शिव शक्ति स्टील के खिलाफ लगातार कम्पनी से निकल रहे काले धुए के गोबार को लेकर ग्रामीणों ने पहले कंपनी प्रबंधन से बात करने की कोशिश की कंपनी प्रबंधन के द्वारा उनकी बातों को अनसुना किया गया तब तक हर कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और विधायक विद्यावती सिदार से आवेदन देकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर आदोलन की बात की थी इसके बाद लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया दिलाया.

क्षेत्र के ग्रामीण ने यह भी बताया कि कंपनी के द्वारा वर्षों से इस क्षेत्र मे काले धुए का गोबार छोड़ा जाता है पहले यह कार्य रात में किया जाता था लेकिन कंपनी प्रबंधन के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि कम्पनी प्रबधक किसी का परवाह नहीं और आप तो छोड़िए अब दिन में भी काले धुएं का गोबार आसानी से देखा जा सकता है वही कंपनी प्रबंधन के द्वारा जमीन अधिग्रहण और कम्पनी प्रारंभ होने से पहले कहा गया था कि स्थानीय युवाओं की कंपनी में रोजगार दिया जाएगा यही नहीं प्रभावित क्षेत्र में विकास के कार्य भी किया जाएगा लेकिन कंपनी के द्वारा ऐसा नहीं देखा गया बल्कि क्षेत्र में आए दिन प्रदूषण की वजह से नई-नई बीमारी हो रही जल जल जंगल भी बर्बाद होते चले जा रहा है.























क्या कहते है पर्यावरण प्रेमी :

शिव शक्ति स्टील खुलेआम पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन कर रहा है और इएसपी का उपयोग भी नहीं करता जो कि अपने आप में पर्यावरण का उल्लंघन है इसकी शिकायत हमने पर्यावरण अधिकारी और कलेक्टर से कई बार कर चुके हैं लेकिन विडंबना यह रही कि अभी तक कोई कार्रवाई कंपनी या कंपनी प्रबंधक पर नहीं किया गया समझ में नहीं आ रहा की आखिर प्रसाशन करवाई क्यों नहीं कर रहा है आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है.

राजेश त्रिपाठी पर्यावरण प्रेमी, जन चेतना रायगढ़

क्या कहते है क्षेत्र के विधायक 

शिव शक्ति स्टील क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं ने शिव शक्ति स्टील प्रबंधक की मनमानी और कंपनी से निकलने वाले काले धुएं और क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण के खिलाफ हमें आवेदन दिया है और उन्हें हमने आश्वासन दिया है कि हमारे द्वारा जो भी होगा संबंधित अधिकारी से बात कर उचित कार्रवाई की जाएगी अधिकारी या फिर कम्पनी प्रबधक क्षेत्र के पीड़ित ग्रामीणों की बात नहीं मानी तो क्षेत्र के पीड़ित ग्रामीणों के साथ हम भी धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे.

विद्यावती सिदार विधायक, लैलूंगा विधनसभा रायगढ़



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here