रायगढ़ टॉप न्यूज 15 अप्रैल 2024। वरिष्ठ रो. विशाल सारस्वत की प्रेरणा से वर्मा परिवार द्वारा रोटरी क्लब को दो वाटर कूलर प्रदान किया गया। वाटर कूलर कमेटी के चेयरमैन रो. संजय सोनी के मार्ग दर्शन में बूढ़ीमाई मंदिर एवं मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में स्थापित किया गया। विगत 13 अप्रैल शनिवार को 5 बजे वर्मा परिवार के सम्मानित सदस्यों एवं हमारे क्लब के रोटेरियन की उपस्थिति में गरिमामय माहौल में दोनों वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। वहीं वे अपने प्रियजनों की याद में वर्मा परिवार की आंखों में लोकार्पण के समय खुशी के आँसू छलक पड़े व उन्होंने रोटरी क्लब को ढेर सारा प्यार एवं आशीर्वाद दिया। वहीं रोटरी क्लब वर्मा परिवार को धन्यवाद प्रदान करता है। लोकार्पण कार्यक्रम में रो. विशाल सारस्वत, जी एस नरेडी, कमलेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल सहपत्नी, दिपक अग्रवाल, प्रीतपाल टुटेजा, संजय सोनी, एवं अरविंद कुमार गर्ग उपस्थित थे।