Raigarh News: भाजपा के राधेश्याम ने शुभ मुहूर्त में किया नामांकन दाखिल

0
304

राज्य सभा सदस्य राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीकांत सोमावार सहित कई समर्थक मौजूद रहे

रायगढ़ टॉप न्यूज 15 अप्रैल 2024। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू होने के साथ चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। बीते शुक्रवार को पहले दिन 9 लोगों ने नामांकन फार्म लिया था। इसी क्रम में आज सोमवार को भाजपा के राधेश्याम राठिया ने 2 सेट में नामांकन जमा किया। इसके अलावा आज चार लोगों के लिए नामांकन फॉर्म लिया गया। दरअसल नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू होने के साथ राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारी में पूरी तरह से जुटे नजर आ रहे हैं। सोमवार को भाजपा के राधेश्याम राठिया ने शुभ मुहूर्त पर 2 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।











भाजपा नेताओं के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे राधेश्याम राठिया ने कहा कि आज शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। कल मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वे एक बार फिर नामांकन दाखिल करने आएंगे। आपको को बता दें आज सोमवार को फार्म लेने वालों में डॉ. मेनका देवी सिंह,इंडियन नेशनल कांग्रेस। भवानी सिंह सिदार ,हमर राज पार्टी। अल्बर्ट मिंज,हमर राज पार्टी।उदय कुमार राठिया ,हमर राज पार्टी। बताया जाता है कि अब तक 13 लोगों ने नामांकन फार्म लिया है। शुक्रवार को पहले दिन 9 लोगों ने नामांकन फार्म लिया था।जिसमें मदन प्रसाद गोंड,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी। राजेंद्र मिंज,इंडिया ग्रींस पार्टी। श्रीमती पूजा सिदार,निर्दलीय। प्रकाश कुमार उरांव,निर्दलीय। राधेश्याम राठिया,भारतीय जनता पार्टी। इनोसेंट कुजूर,बहुजन समाज पार्टी। फकीर चंद सिदार,बहुजन समाज पार्टी। गुलेश्वर पैंकरा,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी। महेंद्र कुमार सिदार,भारत आदिवासी पार्टी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित है। नामांकन दाखिल की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से नामांकन फार्म लेने और जमा करने का दौर शुरू हो गया है।आज जहां तक कुल एक फॉर्म जमा किया गया है। वहीं आज तक कुल 13 फॉर्म खरीदें गये हैं। आने वाले दिनों में नामांकन दाखिल होने की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

 

भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने आज शुभ मुर्हूत को देखते हुए अपने सिमित समर्थकों के साथ दोपहर करीब डेढ बजे जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचे और अपना दो सेट का नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ राज्य सभा सदस्य राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीकांत सोमावार, अरुण दिवान, विवेक रंजन सिन्हा, गौतम अग्रवाल, नरेश पांडा, हारिश शंकर राठिया,लिनव राठिया सहित कई समर्थक मौजूद थे।

 

 















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here