Raigarh News: सूने मकान में अज्ञात चोर की दस्तक…नगदी रकम, सोनें चांदी के जेवरात की चोरी…पुलिस मामले की जांच में जुटी

0
473

 रायगढ़ टॉप न्यूज 13 अप्रैल 2024। रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम रूचिदा में एक अज्ञात चोर ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए नगदी रकम के अलावा सोनें चांदी के जेवरात समेत 90 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम रूचिदा निवासी लवकेश कुमार साहू ने पुसौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह इंजीनियरिंग का कोर्स कर रायगढ मंे प्राईवेट व्यवसाय करता है। वर्तमान में वह अपने माता पिता के साथ शिवम बिहार रायगढ़ मे मकान बना कर निवास करते आ रहे हैं। लवकेश ने बताया कि पुसौर ब्लाक के रूचिदा में उसके दादा ठण्डा राम साहू एवं दादी तखतकुंवर साहू रहते है। 10 अपै्रल को उसके दादा ठण्डा राम साहू की तबियत खराब होने से ग्राम रूचिदा पहुंच कर घर में ताला लगा कर दादा, दादी को साथ लेकर इलाज के लिये जिन्दल अस्पताल रायगढ़ में भर्ती करवाये है।

लवकेश ने बताया कि 12 अपै्रल की सुबह करीब 07 बजे गांव के चाचा चेला राम साहू ने मोबाइल फोन से सूचना देते हुए बताया कि तुम्हारे घर का सामने गेट में लगा ताला टुटा हुआ है जिसकी सूचना के बाद रूचिदा पहुंच कर चाचा चेला राम साहू एवं बडे पिता जी राम कुमार साहू के साथ जाकर देखने पर लोहे गेट में लगा ताला का कुन्दा टुटा हुआ था।
अंदर प्रवेश करने पर मुख्य दरवाजा मंे लगा ताला कुन्दा टुटा हुआ था अंदर प्रवेश करने पर रूम में रखे आलमारी का कुन्दा टुटा हुआ, सामान बिखरा पडा हुआ आलमारी का भी लाकर टुटा हुआ था। जहां आलमारी के अंदर रखे नगदी रकम 15 हजार रूपये एवं चांदी का बिछिया 02 तोला नही था एवं पूजा रूम मे रखे सोने का कान का करंज फुल करीब 02 तोला, चांदी का पायल करीब 40 तोला, चांदी का सांटी करीब 02 तोला सभी पुराना इस्तेमाली कुल कीमती 75 हजार रूपये एवं जेवरात व नगदी रकम कुल जुमला 90 हजार रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा ताला कुन्दा तोड कर घर अंदर प्रवेश कर उक्त सामान एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया है।























बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुसौर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here