बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ के बाद अब तक कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. कल शाम तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे, इसके बाद शाम को सर्चिंग रोक दी गई थी. वहीं आज बुधवार सुबह सर्चिंग में तीन और नक्सलियों के शव बरामद हुए. बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन में इस साल अब तक की यह सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है.
बता दें बीजापुर में गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली लेंद्रा के जंगलों में मंगलवार सुबह से DRG, CRPF, कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन के जवानों के साथ नक्सलियों की दिन भर मुठभेड़ चली थी. जवानों ने नक्सलियों के पास से इंसास, एलएमजी और एके-47 जैसे ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए थे. बताया जा रहा था कि मारे गए सभी नक्सली माओवादी संगठन के पीएलजीए के सदस्य हैं, जिनकी गिनती बड़े कैडर के नक्सलियों होती है. मारे गए नक्सलियों में से कुछ पर लाखों रुपये का ईनाम भी घोषित था.
#UPDATE | Chhattisgarh: A total of 13 bodies of naxals recovered so far following the encounter between naxals and security forces in Bijapur district.
The encounter ensued yesterday, 2nd April.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 3, 2024
लगातार ठिकाना बदल रहे थे नक्सली
आईजी सुंदरराज पी ने बताया था कि हफ्ते भर पहले बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में जवानों ने 6 नक्सलियों का एनकाउंटर किया था. मंगलवार को जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और लेन्द्रा के जंगलों में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में जवानों ने कई नक्सलियों को मार गिराया.
आईजी का कहना था कि नक्सली चुनाव से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए लगातार अंदरूनी इलाकों में अपना ठिकाना बदल रहे थे. ग्रामीणों के साथ बैठक भी कर रहे थे. पुलिस को मुखबिरी से सूचना मिली थी कि कोरचोली इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है.