Raigarh News: राजनीति में झोला छाप डाक्टर जैसी मानसिकता खतरनाक :- पूनम पटेल सोलंकी

0
547

मेनका सिंह के बयान पर पलटवार कर कहा ओपी के बढ़ते कद से बौखलाई कांग्रेस

रायगढ़ टॉप न्यूज 1 अप्रैल 2024। रायगढ़ लोकसभा हेतु कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी मेनका सिंह द्वारा आई एस को बड़ा मंत्री बनाए जाने संबधी बयान पर पलट वार करते हुए भाजपा नेत्री एवम नेता प्रतिपक्ष पूनम पटेल सोलंकी ने कहा झोला छाप डॉक्टर समाज एवम राजनीति दोनो के लिए नुकसान देह साबित होते है। भाजपा नेत्री पूनम पटेल सोलंकी ने कहा पूर्व आई एस ओपी चौधरी की लोकप्रियता से कांग्रेस घबरा गई है पिछले विधान सभा चुनाव में रायगढ़ में मिली बड़ी हार के सदमे से अभी तक कांग्रेस उबर नहीं पाई है। भाजपा की मोदी सरकार ने एक विशेष परिवार पर आश्रित कांग्रेस की राजनीति को आसमान से धरती पर ला दिया है । कांग्रेस की स्थिति बदहाल बताते हुए भाजपा नेत्री के कहा रायगढ़ लोकसभा के लिए बहुत से दावेदारो को चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के बड़े नेताओ ने हाथ पैर जोड़े है उनके इनकार करने के बाद मजबूरी कांग्रेस ने मेनका सिंह को प्रत्याशी बनाया है । मेनका सिंह की को पिछले दो दशक से राजनीति में अपना समाजिक योगदान बताना चाहिए जबकि राधेश्याम राठिया पिछले दो दशक से राजनीति में सक्रिय है। पूर्व आई एस का उल्लेख कर इशारे से रायगढ़ विधायक को निशाना बनाए जाने पर भाजपा नेत्री ने कहा मेनका सिंह को अपने सेवा का इतिहास बताना चाहिए। परिवार वाद मानसिकता से पार्टी अभी तक नही उबर पाई है अपनी बहन पुष्पा सिंह के संसदीय कार्य का उल्लेख करने वाली मेनका सिंह को याद दिलाया कि गूंगी गुड़िया का कार्यकाल जनता आज तक नही भूली है और यही वजह है कि सूबे के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथो से पराजित होने के बाद आज तक कांग्रेस रायगढ़ लोकसभा से जीत नही पाई। कांग्रेस ने हर बार प्रत्याशी बदले लेकिन लोकसभा की जनता ने सदा कमल निशान पर विश्वास जिताया है। रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया की एतिहासिक जीत की संभावना बताते हुए नेता प्रतिपक्ष पूनम पटेल सोलंकी नें कहा बासी हुई कढ़ी में उबाल आ पाना मुश्किल है ।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here