रायगढ टॉप न्यूज 23 मार्च2024। शनिवार को स्थानीय केजी कालेज में होली के रंग नए मतदाताओं के संग कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सभी नए मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में वोट जरूर करने की बात कही।
कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से कॉलेज के अंदर स्टेज प्रांगण में शुरू हुआ। सबसे पहले सभी युवा मतदाताओं को रंग गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सभी कॉलेज के स्टूडेंट जिनका मतदाता सूची में पहली बार नाम जुड़ा है। उन सभी को लोकसभा चुनाव में चुनाव के दिन 7 मई 2024 को वोट जरूर देने की अपील की गई। सभी युवा मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन वोट डालने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। इस पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवा मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने और वोट डालने की बात कही। कार्यक्रम में तहसीलदार श्रीमती नेहा उपाध्याय, उपायुक्त नगर पालिक निगम श्री सुतीक्ष्ण यादव ,महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रीति बाला बैस,जिला मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल, श्री विकास सिन्हा,महाविद्यालय के प्रोफेसर्स एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।।