छत्तीसगढ़ सहित देश के कई स्कूलों की मान्यता CBSE ने की रद्द…ये रही लिस्ट

0
981

रायपुर 22 मार्च 2024। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देश के अलग-अलग राज्यों के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. ये 20 स्कूल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम और मध्य प्रदेश के अलावा केरल और उत्तराखंड के भी हैं.

हाल ही में बोर्ड ने सभी स्कूलों का चोरी-छुपे इंस्पेक्शन किया था, जिसमें यह पाया गया है कि कई स्कूल ऐसे हैं जो गाइडलाइंस को फॉलो ना करते हुए कई अनौपचारिक एक्टिविटी कर रहे थे. जांच करने के बाद सीबीएसई द्वारा इन स्कूलों को स्कूलों का एफीलिएशन कैंसिल कर दिया गया है और कई स्कूलों को डाउनग्रेड भी कर दिया गया है।























सीबीएसई बोर्ड ने प्रेस रिलीज शेयर कर यह जानकारी दी है. प्रेस रिलीज में बताया गया कि इन स्कूलों में डमी छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इसके अलावा अनुचित छात्रों का कोई रिकॉर्ड भी मेनटेन नहीं किया हुआ है। इस लिस्ट में दो स्कूल राजस्थान और छत्तीसगढ़ दो-दो स्कूल शामिल हैं. करीबन 20 स्कूल ऐसे हैं जिनता एफीलिएशन कैंसिल किया गया है और दिल्ली, पंजाब औऱ असम के स्कूल को डाउनग्रेड कर दिया गया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here