Raigarh News: ट्रैफिक और कोतवाली पुलिस की टीम के साथ एसपी ने की शहर के प्रमुख मार्गो में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा

0
152

आईआरएडी प्रोजेक्ट के तहत ऐप में घटनास्थल से ही जानकारी प्रविष्ट के दिए निर्देश….

 रायगढ़ । सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए आईआरएडी प्रोजेक्ट के तहत जांचकर्ता पुलिस अधिकारी को प्रत्येक घटनास्थल का बारीकी से अध्ययन कर दुर्घटना के हर कारणों को iRad ऐप में दर्ज करना अनिवार्य है, जिससे आगे उस स्थान पर सड़क हादसों को नियंत्रण किया जा सकें ।











जिले में आईआरएडी (इंट्रीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) प्रोजेक्ट के तहत सभी थाना प्रभारियों और विवेचना अधिकारियों को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रशिक्षण दिया जा चुका है । इसी परिपेक्ष्य में आज पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल आज शहर के गौशाला चौक जहां विगत दिनों सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई थी, उस स्थान की ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के साथ समीक्षा किये तथा संबंधित थाने के विवेचकों को साथ लेकर मौके पर iRad ऐप में प्रविष्टि कराये । इसके बाद शहर के प्रमुख चौक- चौराहा में यातायात का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है ।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here