रायगढ़, 21 मार्च 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज ग्रामीण महिलाओं के द्वारा कलेक्टोरेट परिसर में लगाए गए हर्बल गुलाल के स्टॉल से गुलाल खरीदकर महिलाओं का उत्साह वर्धन किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मंडावी, एडीएम संतन देवी जांगड़े उपस्थित रही।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जनपद के ग्राम-गोपालपुर की ग्रामीण महिलाओं ने आज गेंदा फुल, गुलाब, नीम, हल्दी, चुकंदर, पालक, पलास के फुल जैसे विभिन्न प्राकृतिक रंगों से तैयार गुलाल की बिक्री की। श्रीमती सरिता टंडन ने बताया कि गांव की महिलाओं के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। अब तक 50 किलो गुलाल बना चुके है। बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त गुलाल से हटकर यह हर्बल गुलाल शरीर के लिए पूरी से सुरक्षित है। यही कारण है कि ग्रामीण अंचल के साथ ही शहर में अच्छी बिक्री हो रही है।