CG News: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान…सीएम साय ने कहा- नुकसान का कर रहे आकलन…किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं 

0
172

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मायूसी बढ़ा दी। किसानों के फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं किसानों के लिए राहत की खबर भी है। बारिश और ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान होने पर राज्य सरकार ने एक्शन लिया है। सरकार की ओर से नुकसान हुए फसलों का आकलन किया जाएगा। इसके बाद किसानों को उचित मुआवजा देंगे।

प्रदेश के किसानों की ओर से लगाए तरबूज, मक्का, लौकी, गेहूं सहित कई फसलों को भारी नुकसान हुआ। किसानों के दो एकड़-तीन एकड़ से भी ज्यादा अलग-अलग फसलें लगी हुई है, जो कि बारिश और ओलावृष्टि की वजह से नुकसान हो गया है। इससे किसान नुकसान का आकलन कर मुआवजे की मांग प्रशासन से की थी।























बेमौसम बारिश से छत्तीसगढ़ के किसानों को काफी नुकसान हुआ है, ऐसी आशंका है। हमने पहले भी कहा है कि किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार उनके साथ है। शासन ने नुकसान का आकलन करने का आदेश दिया है। हालांकि अभी आचार संहिता लगी हुई है, फिर भी जन-धन और फसलों को हुई नुकसान की भरपाई के लिये कोई वैधानिक रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here