Raigarh News: राष्ट्रीय मानव अधिकार क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने बच्चों को किया प्रोत्साहित

0
123

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 मार्च 2024। राष्ट्रीय मानव अधिकार क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के सदस्यों ने विगत 11 मार्च को समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने व स्वास्थ्य संबंधी स्वच्छता की जानकारी देने के पवित्र उद्देश्य से खास उनके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया ।वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एनएचआर सीसीबी की सदस्य पूनम द्विवेदी ने बताया कि विगत 11 मार्च को रायगढ़ जिले से 15 किलोमीटर दूर डबरा में ईट भट्ठा के महिला श्रमिकों को राष्ट्रीय मानव अधिकार क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किए। इसके अंतर्गत ईंट भट्ठी में कार्यरत महिलाओं का सम्मान किया गया और उन्हें साड़ी चूड़ी श्रीफल देकर आदर पूर्वक उनके कार्यों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य दी गई। वहीं उनके छोटे बच्चों को भी उपहार स्वरुप चॉकलेट व चिप्स दिया गया साथ ही उनको पढ़ाई और शारीरिक स्वच्छता के महत्व को भी बताया गया। इसी तरह उनके माता-पिता से बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए भी कहा गया व जीवन में पढ़ाई के महत्व को समझाया गया। इस कार्यक्रम से वे अत्यधिक प्रसन्न हुए। वहीं इस कार्यक्रम में एनएचआर सीसीबी की सदस्य पूनम द्विवेदी श्रीमती विभा शर्मा श्रीमती प्रमिला सिंह श्रीमती गायत्री ठाकुर की विशेष उपस्थिति रही।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here