CG News: कियोस्क् बैंकिंग सेंटर का संचालक गिरफ्तार…  15 लाख का किया गबन…महिला खाता धारको को बनाता था ठगी का शिकार…

0
398

बिलासपुर। कियोस्क सेंटर संचालक द्वारा खाता धारकों के खाते में जमा करने हेतु दिये गये रकम को जमा नही कर किया 15 लाख रूपये का गबन। अपराध कायम के चंद घंटे के भीतर लाखों रूपये का गबन करने वाला आरोपी को सकरी पुलिस ने गिरफ्ततार किया है। आरोपी महिला खाता धारको को ठगी का शिकार बनाता था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया गया है।

दरअसल, 8 अगस्त 2023 से 13 जनवरी 2024 तक की अवधि में कुल 41 आवेदकों के द्वारा ग्राम काठाकोनी स्थित एस बी आई बैंक शाखा काठाकोनी का कियोस्क् बैंकिंग सेंटर का संचालक अनावेदक गोपाल सिंह ठाकुर के विरूद्ध इस आशय से पृथक-पृथक शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया कि अनावेदक द्वारा खाता धारकों के खाते में जमा करने हेतु दिये गये रकम को जमा नही कर गबन करने तथा खातों से आहरित रकम का पूर्ण भूगतान न कर शेष रकम कुल 15,30,204/- रूपये का गबन करने पर कार्यवाही किये जाने शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया है, उपरोक्त शिकायत पत्र की जांच उपरांत अनावेदक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अपराध कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिया गया, जिस पर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के निर्देशन एवं श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में सकरी पुलिस के द्वारा टीम गठित कर चंद घंटे के अंदर आरोपी को गोपाल सिंह ठाकुर को घेराबंदी कर तिफरा क्षेत्र से पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त किये गये कम्प्यूटर सिस्टम को पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। मामले के आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।























 

सराहनिय भूमिका – उपरोक्त् संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि जीवन साहू, आरक्षक भूपेन्द्र यादव, पंकज यादव, पवन सिंह, रूपेश कौशिक, धनराज कुंभकार मालिक राम साहू एवं थाना स्टाफ सकरी की भूमिका रही।

 

 



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here