लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 6 समेत 39 प्रत्याशियों का ऐलान किया, भूपेश बघेल समेत इन दिग्गजों को मिला टिकट…देखें पूरी लिस्ट

0
644

नई दिल्ली, रायपुर। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया है जिसमें 15 जनरल कैटेगरी से ताल्लुक रखते हैं जबकि 24 उम्मीदवार ऐसे हैं जो एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय से आते हैं. पार्टी ने छत्तीसगढ़ से 6 उम्मीदवारों को टिकट दिया है जो इस प्रकार हैं-

 











राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उतारा गया है.इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इसके अलावा जांजगीर चांपा से शिवकुमार दहेरिया, कोरबा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत को फिर से टिकट दिया गया है. इसके अलावा दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय और महासमुंद से पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया गया है.

टिकट मिलने के बाद भूपेश बघले ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शीर्ष नेतृत्व ने मुझे राजनांदगांव लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आदेशित किया है. इस विश्वास के लिए पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का आभार. संस्कारधानी राजनांदगांव से प्रत्याशी होना सौभाग्य है. मां बम्लेश्वरी की कृपा और जनता के आशीर्वाद से इस बार का चुनाव राजनांदगांव की जनता लड़ेगी और जीतेगी. सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं.’

 















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here