Raigarh News: नाली के अंदर के पाइप लाइन को शिफ्ट करने के निर्देश…कमिश्नर चंद्रवंशी ने किया वार्ड क्रमांक 16 का निरीक्षण

0
226

रायगढ़ टॉप न्यूज 7 मार्च 2024। गुरुवार की सुबह निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने वार्ड क्रमांक 16 के विभिन्न गली मोहल्ले का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड के नाली के अंदर डाले गए पेय जल पाइप लाइन को नाली से निकालकर साफ स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

सतीगुड़ी चौक से निरीक्षण शुरू हुआ। इस दौरान वार्ड पार्षद सुभाष पांडेय उपस्थित थे, जिनसे वार्ड के बारे में कमिश्नर चंद्रवंशी ने जानकारी ली।इस दौरान कमिश्नर चंद्रवंशी ने पैदल ही बाउली कुंआ, कोतरा रोड, भुजबधान तालाब स्थित विभिन्न मोहल्ला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्षद  पांडेय ने सतीगुड़ी चौक स्थित टैंक पर मिट्टी भरकर पौधे लगाने की बात कही। वार्ड में कई जगह टेप नल से पानी बह रहा था, जिसे बंद करने के निर्देश जल विभाग के कर्मचारियों को दिए गए। इसी तरह नाली के अंदर से जल प्रदाय पाइप लाइन को साफ सुथरा स्थानों पर शिफ्ट करने निर्देशित किया गया। वार्ड में कई जगहों पर नालियों में टूट फुट हो जाने पर उसकी मरम्मत की आवश्यकता बताई गई, जिस पर स्टीमेट बनाने के निर्देश उप अभियंता को दिए गए। वार्ड 16 पीपल चौक सामुदायिक भवन में सिलाई सिख रही महिलाओं को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जोड़कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने के निर्देश मिशन प्रेरक को दिए गए। इसी तरह वार्ड के सभी नाली की सफाई शुरू करने और इस संबंध में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश सफाई दरोगा को दिए गए। वार्ड में निरीक्षण के दौरान एक जर्जर भवन के मालिक को नोटिस देने के निर्देश दिए गए। इसी तरह वार्ड 16 सती गुड़ी चौक बोर के पास 15 वें वित्त आयोग से गार्डन निर्माण के लिए स्टीमेट बनाने के लिए उप अभियंता को निर्देशित किया गया।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here