Instagram पर फेक ID बनाकर महिला की अश्लील फोटो/विडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
330

कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर , अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ,उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना उपस्थित आई पीडिता के द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया जिसमे लेख है कि पीडिता के नाम से मोबाईल नंबर 9131xxxxxx का धारक नरेश ठाकुर के द्वारा पीडिता के नाम से फर्जी इंस्र्ट्राग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो/विडियो अपलोड किया है।

पूर्व मे अश्लील फोटो अपलोड कर देने की धमकी देकर पैसो की मांग किया था पैसा नही देने पर बदनाम एवं बेईज्जत करने की नियत से उक्त कृत्य किया है कि पूर्व मे मोबाईल धारक नरेश ठाकुर से पीडिता का प्रेम संबंध रहा है जिसके चलते पीडिता नरेश ठाकुर से मोर्बाइल के माध्यम से बातचीत व विडियो कालिंग किया करती थी उसी दौरान नरेश ठाकुर पीडिता के विडियो कालिंग का रिकार्डिंग कर व फोटो सेव कर पीडिता को पैसो की मांग कर धमकी देता था कि पैसे नही देने पर तुम्हारा अश्लील विडियो व फोटो शोसल मिडिया मे अपलोड कर तुम्हे बदनाम कर दुंगा कहकर धमकी दिया करता था जिससे परेशान होकर पीडिता अपना मोबाईल नंबर बंद कर दी थी कि मोबाईल नंबर बंद कर देने पर आरोपी नरेश ठाकुर द्वारा आवेश मे आकर पीडिता के मोबाईल नंबर से इंस्ट्राग्राम पर पीडिता के नाम का फेंक आईडी बनाकर पीडिता का अश्लील फोटो व विडियो अपलोड कर दिया गया है।























जिसके पता चलते ही पीडिता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा अपराध क्रमांक 67/2024 धारा 509ख, 384 भादवि0, सूचना प्रोधौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 कायम कर विवेचना मे लिया गया । अपराध कायमी पश्चात वरिष्ट अधिकारीयो का अवगत कराते हुये साईबर सेल के माध्यम से मोबाईल धारक का पता तलाश करते हुये थाना स0 लोहारा पुलिस टीम द्वारा आरोपी नरेश ठाकुर पिता गोविंद सिंह उम्र 28 साल निवासी दिघौंरी थाना चीचली जिला नरसिगपुर (म0प्र0) को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ मे आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया व घटना मे प्रयुक्त एक नग मोबाईल फोन को जप्त कर 6 मार्च को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल निरूद्ध की जाती है उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास बघेल , सउनि0 संदीप चौबे , सउनि0 प्र0आर0 फलेन्द्र देशमुख, आरक्षक किर्तीलाल वर्मा , शंकर निषाद , का विशेष योगदान रहा है ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here