रायगढ़. जेएसपी फाउंडेशन द्वारा अंचल के शिक्षण संस्थानों में स्वस्थ वातावरण निर्मित करने शिक्षा को प्रोत्साहन के साथ अधोसंरचना विकास के लिए निरंतर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को छातामुड़ा बायपास, बस स्टैंड के पास स्थित बजरंगपारा स्थित शासकीय विद्यालय के बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का शुभारम्भ करने भूमिपूजन महापौर एवं जिंदल लेडीज़ क्लब की उपस्थिति में किया गया।बाउंड्रीवाल के निर्माण से स्कूल परिसर अनाधिकृत प्रवेश से सुरक्षित हो पाएगा।
बजरंगपारा स्थित शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने पहुंचीं नगर निगम की महापौर जानकी काटजू ने जेएसपी फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा की सामाजिक उत्तरदायित्व के क्रम में शिक्षा के उत्तरोत्तर विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है , जिसके गुणात्मक परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं। इस अवसर पर जिंदल महिला क्लब की वरिष्ठ सदस्या दीपाली जैन एवं संगीता चौहान, इनरव्हील क्लब रायगढ़ की प्रमुख सदस्य सपना अग्रवाल, उर्मिला मोदी एवं माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका निर्मला त्रिपाठी तथा प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका राधा प्यारी पटेल , शालेय परिवार सहित सीएसआर विभाग की पूरी टीम उपस्थित रही।
बजरंगपारा स्थित इस शासकीय विद्यालय में बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण यह परिसर आवागमन हेतु आम रास्ता बन कर रह गया था, जिससे पढ़ाई बाधित होती थी और विद्यार्थियों की सुरक्षा की चिंता अभिभावकों में बनी रहती थी। बाउंड्रीवाल निर्माण से इस समस्या से निजात मिल सकेगी और बेहतर वातावरण का निर्माण हो सकेगा। शालेय परिवार एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों ने जेएसपी फाउंडेशन के प्रति इस बुनियादी कार्य के लिए आभार जताया है।