CG News: बैंक निलामी की फर्जी मकान दिखाकर 11 लाख ठगी…एक साल से था फरार…ऐसे आया आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

0
468

बिलासपुर। थाना तारबाहर में बैंक निलामी की फर्जी मकान दिखाकर 11 लाख रूपये की ठगी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है| आरोपी रंजन प्रसाद एक वर्ष से चकमा देकर फरार चल रहा था।

दरअसल, आवेदक दिनेश कुमार गुप्ता पिता दाउराम गुप्ता निवासी एफ. सी. आई. चौक तारबाहर बिलासपुर थाना उपस्थित आकर दिनांक 02.07.2023 को लिखित आवेदन पेश किया कि आरोपी रंजन प्रसाद के द्वारा हाउसिंग फाइनेस डेवलपमेंट कंपनी से निलामी का मकान दिलाने का काम करता है आरोपी रंजन प्रसाद द्वारा प्रार्थी को बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक राज किशारे नगर में दिलाने ग्राहको से कमीशन लेकर बैंक अधिकारियों से मिलकर बैंक के संबंधित संपत्तियो को सस्ते दर पर दिलाता हूं बताया और आरोपी रंजन प्रसाद आवेदक को बताया कि एक व्यक्ति भ्एक्ण्ण्ण् हाउसिंग फाइनेस डेवलपमेंट कंपनी से लोन लेकर रामावर्ल्ड बिलासपुर में मकान नं. सी- 39 को ऋण मे लिया था जो लोन नही पटा पा रहा हैं लोन लेने वाले मकान सी – 39 की कीमत 60-70 लाख रूपये है जिसे वह (आरोपी रंजन प्रसाद ) 40 लाख रूपये में प्रार्थी दिनेश कुमार गुप्ता को दिलवा देगा बोलकर ऋण से संबंधित दस्तावेज और मकान से संबंधित विज्ञापन व फोटो प्रार्थी को दिखाकर भण्ण्ण्ण् हाउसिंग फाइनेस डेवलपमेंट कंपनी के नाम पर प्रार्थी के एक्सीस बैंक से चेक एवं नगदी केश के माध्यम से कुल 11,00,000 रूपये (11लाख रूपये) झांसा देकर बेईमानी पूर्वक प्राप्त कर धोखाधडी करने पर धारा 420 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण दर्ज होने पर आरोपी लगातार फरार चल रहा था, मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) उमेश गुप्ता को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों का पता कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए आरोपी रंजन प्रसाद पिता आर. एन. प्रसाद की पतासाजी सतत् की जा रही थी दौरान पेट्रालिंग के आरोपी के निवास स्थान गुलाब नगर मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर में कई बार आरोपी की पतासाजी की गई दिनांक 04.03.2024 को मुखबिर सूचना के आधार पर घेराबंदी कर पकडकर अभिरक्षा में थाना लाकर पूछताछ किया गया जिसे अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर से आरोपी को दिनांक 04.03.2024 को सुबह 09:30 बजे विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पेश किया गया है।























संपूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल अग्रवाल, उनि संजीव ठाकुर, संदीप, मुरली प्रफुल लाल एवं म. आर शारदा भगत का योगदान रहा ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here