Raigarh News: विकसित भारत संकल्प के 8 शिविर में 5024 हितग्राही ने जमा किए फार्म….आखिरी दिन के कैंप में 1330 हितग्राहियों ने किया विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन

0
44

रायगढ़ टॉप न्यूज 29 फरवरी 2024। पिछले 4 दिनों में शहर के अलग अलग वार्डों में विकसित भारत संकल्प अभियान फेस 3 के 8 कैंप का आयोजन हुआ। इसमें 17 से ज्यादा योजनाओं के लिए 5024 हितग्राहियों ने आवेदन जमा किया।
कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में 26 फरवरी से शहर के विभिन्न वार्डों में विकसित भारत संकल्प शिविर फेज 3 का सफल आयोजन हुआ। कैंप सुबह और दोपहर दो पाली में लगाई गई। इसमें 26 फरवरी के कैंप में सुबह और शाम की पाली में 1039 हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आधार कार्ड अपडेशन, महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए आवेदन जमा किया। इसी तरह 27 फरवरी के कैंप में सुबह की पाली में दोपहर की पाली में 1255, 28 फरवरी के सुबह और दोपहर की पाली में 1500 और 29 फरवरी को 1330 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के आवेदन फार्म जमा किए। सभी शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी, शुगर सिकल सेल सहित विभिन्न जांच की भी सुविधा थी, जिसमें 1700 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई और निशुल्क दवाइयां का लाभ लिया। इस तरह विकसित भारत संकल्प अभियान फेस 3 के 8 कैंप में 5024 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के फार्म भरे।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here